RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 : राजस्थान में 10 हजार से अधिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर या कंप्यूटर शिक्षकों की बंपर भर्ती होने जा रही है. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों की इस बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 10157 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित करेगा. खास बात यह भी है कि कंप्यूटर शिक्षकों की यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट की बजाए स्थायी होगी. इससे पहले राजस्थान की गहलोत सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर करने का निर्णय लिया था. लेकिन विरोध प्रदर्शन होने के बाद फैसला बदलकर स्थायी भर्ती कर दिया.रिपोर्ट के अनुसार 10157 कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में 9862 बेसिक कंप्यूटर शिक्षकों और 553 वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षकों के पद शामिल हैं. बेसिक कंप्यूटर शिक्षक स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे. वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे.
हाईकोर्ट ने दिया है चार महीने में भर्ती करने का आदेश
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की है. जबकि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी 24 अक्टूबर को विभाग व सरकार को 4 महीने में फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए हुए हैं .
No comments:
Post a Comment