Rajasthan Teacher Recruitment 2022: शिक्षक पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिये अच्छी खबर है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग रास्थान बीकानेर ने प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों
के लिए बंपर वैकेंसी जारी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10जनवरी यानी आज से इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 9 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान के टीएसपी और नॉ-टीएसपी दोनों क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के लिये लगभग 32000 रिक्तियों पर नियुक्तियां होने वाली हैं. आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. बता दें कि 32000 वैकेंसी में से 15500 रिक्तियां प्राथमिक स्तर के लिए हैं और 16500 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए हैं.जरूरी तारीखें:
राजस्थान शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 10 जनवरी 2022
राजस्थान शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 09 फरवरी 2022
पदों का विवरण:
राजस्थान शिक्षक प्राथमिक स्तर : 15500 पद
टीएसपी
सामान्य : 3500
विशेष : 60
नॉन-टीएसपी
सामान्य : 11500
विशेष : 440
राजस्थान शिक्षक उच्च प्राथमिक स्तर II : 16500 पद
टीएसपी
सामान्य : 2580
विशेष : 55
उच्च प्राथमिक टीएसपी विषयवार रिक्ति विवरण:
नॉन- टीएसपी
सामान्य : 13420
विशेष : 445
वेतन:
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 23700 वेतन प्राप्त होगा.
राजस्थान शिक्षक आवेदन शुल्क:
सामान्य/OBC/EWS: 100/-
ECL OBC: 70/-
SC/ST/PH / सहरिया: 60/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें.
No comments:
Post a Comment