जासं, अलीगढ़ : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों के चेहरे बता रहे थे कि परिणाम क्या होंगे। रविवार को सात केंद्रों पर हुई परीक्षा में आसान पेपर ने अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की उम्मीद जगाई। दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराई गई।
टीजीटी की परीक्षा दो पालियों में हुई। 4943 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 1048 गैरहाजिर रहे। सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली में छह केंद्रों पर 2766 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2436 उपस्थित हुए। दोपहर 2:30 से 4:30 बजे की दूसरी पाली में सात केंद्रों पर 3225 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2507 ने परीक्षा दी। केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था। केंद्रों के गेट लगे हुए थे, बाहर पुलिस तैनात रही। रविवार को बंदी होने से ट्रैफिक कम था, इसलिए यातायात व्यवस्था बनी रही। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों के दौरे करते नजर आए। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि ने बताया कि कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन कराकर परीक्षा कराई गई। कहीं कोई विवाद नहीं हुआ, न ही नकल पकड़ने मामला सामने आया है।
............
बोले अभ्यर्थी
पेपर आसान था, सभी प्रश्न हल कर दिए। भीड़ में कोरोना संक्रमण से बचने की टेंशन थी। बाकी पेपर बढि़या हुआ।
विमल कुमार, जवां
....
परीक्षा की आनलाइन तैयारी की। अच्छा पेपर हुआ। जिस उम्मीद के साथ पेपर दिया है, वह पूरी हो जाए।
भावना, धनीपुर
........
सभी प्रश्न हल किए। शुरू में टेंशन थी। पेपर देखकर टेंशन दूर हो गई। आधा घंटे पहले ही पेपर कर दिया।
प्रियांशी, पड़ाव दुबे
.........
पेपर आसान था। निगेटिव मार्किंग नहीं थी। समय से पहले प्रश्न हल कर दिए। उम्मीद है कि शिक्षिका बनूंगी।
हिमानी, अलवर (राजस्थान)
No comments:
Post a Comment