Advertisement

शिक्षकों का ट्रांसफर करना मुश्किल काम, शिक्षक संगठन मिलकर स्थानांतरण की पॉलिसी बनाएं: सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण करना मुश्किल कार्य है। इसके लिए सभी शिक्षक संगठन मिलकर एक ट्रांसफर पॉलिसी बनाएं। उसे सरकार पुरजोर तरीके से लागू करने का प्रयास करेगी। वे राबाउमावि महामंदिर लाल मैदान में राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।


मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलने की पहल की और 167 ब्लॉक मुख्यालय पर अगले सत्र में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं को समझते हैं और वे उचित निर्णय करेंगे।

समारोह में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा एवं स्थाई कार्मिकों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से सरकार के सामने निस्तारित करने का पक्ष रखेंगे। समारोह में विधायक मनीषा पंवार, महेंद्रसिंह विश्नोई व हीराराम मेघवाल भी मौजूद थे। संघ प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर ने प्रदेश में शिक्षकों और अस्थाई कार्मिकों की समस्याओं को निस्तारित करने की मांग उठाई। वहीं संघ के महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया ने विभाग में कार्यरत पैराटीचर, शिक्षाकर्मी व कार्मिकों को उनकी योग्यता के अनुसार नियमित करने को कहा। कार्यक्रम में बालाराम चौधरी, विजय कुमार शर्मा, शेरसिंह चौहान, सीताराम शर्मा, बेबी नंदा, नारायणसिंह सिसोदिया, भंवराराम जाखड़, श्रवणसिंह राठौड़, लक्ष्मणदान चारण, संतोकसिंह सिणली, सुखराम डारा, महेंद्रसिंह चौधरी, जवरीलाल आर्य, मूलदान चारण आदि ने भी विचार रखे।

राबाउमावि महामंदिर लाल मैदान में हुए सम्मेलन में गहलोत ने शिक्षकों को सहयोग का भरोसा दिया।

प्रयोगशाला सहायक संघ का शैक्षिक सम्मेलन संपन्न

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक शिक्षा प्रेमचंद सांखला थे। अध्यक्षता डीईओ माध्यमिक मुख्यालय डॉ. भल्लूराम खीचड़ ने की। इस दौरान प्रयोगशाला सहायक ने वेतन विसंगति, पदोन्नति एचएम भर्ती में अनुभव व बीएड करने की अनुमति प्रदान करने जैसे मुद्दे उठाए। इस अवसर पर नई कार्यकारी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें गंगासिंह राजपुरोहित प्रदेशाध्यक्ष व शांतिलाल चौधरी प्रदेश महामंत्री चुने गए। इस मौके पर भलाराम चौधरी व मुरली मनोहर गौड़ ने भी विचार रखे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts