इंटरव्यू का पहला इम्प्रेशन आपको नौकरी दिला भी सकता है और नहीं भी। आपका इंटरव्यू ही यह निश्चित करता है कि आप कितने काबिल हैं या नहीं। जब आप किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो केवल आपकी शिक्षा ही नहीं बल्की आपके बोल-चाल का तरीका भी बहुत महत्व रखता है।
कई लोगों के पास अधिक योग्यता नहीं होने के बाद भी उन्हें उनके बात करने और समझदारी के कारण उन्हें नौकरी मिल जाती है। इंटरव्यू के दौरान आपको कई सवालों के जवाब देने होते हैं, लेकिन आपकी नौकरी पक्की होना इस पर निर्भर करता है कि आपके जवाब देने का तरीका कैसा है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने ऊपर ध्यान देकर अपना एक अलग इम्प्रेशन जमा सकते हैं।
आपके बैठने का तरीका अक्सर आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। एक्टिव बने रहना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह बताता है कि आप कितने चुस्त हैं। अपने काम के समय पर अगर आपको आलस आएगा, तो यह आपको इंटरव्यू में फेल करा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि जब आप इंटरव्यू के समय घबराने लगते हैं, तो यह आपके हाथों के कांपने से पता लगने लगता है। इंटरव्यू लेने वाले आपकी आंखों से भी बहुत कुछ पता लगा सकते हैं, तो आप अपनी आई कॉन्टेक्ट पर ध्यान दें। हमेशा खुद को प्रोत्साहन दें और अपने काम करने के तरीके पर भरोसा रखें।
कई लोगों के पास अधिक योग्यता नहीं होने के बाद भी उन्हें उनके बात करने और समझदारी के कारण उन्हें नौकरी मिल जाती है। इंटरव्यू के दौरान आपको कई सवालों के जवाब देने होते हैं, लेकिन आपकी नौकरी पक्की होना इस पर निर्भर करता है कि आपके जवाब देने का तरीका कैसा है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने ऊपर ध्यान देकर अपना एक अलग इम्प्रेशन जमा सकते हैं।
समय का ध्यान रखें
सबसे पहले अगर कोई नोटिस करता है, तो वो है आपका समय पर जाना। यह आपके लिए जरूरी है कि आप अपने इंटरव्यू के समय से थोड़ी देर पहले पहुंच जाएं। ऐसा करने से आप इंटरव्यू लेने वाले की नजर में आ जाएंगे और उन्हें यह बात पसंद आएगी कि आप अपने समय के पक्के हैं। अपने समय को महत्व देना एक अच्छी बात है और यह आपको टाइम मैनेजमेंट भी सिखाता है। गलत समय पर जाने या लेट होने से आपका इम्प्रेशन भी गलत पड़ सकता है।कपड़ों का चयन
जब आप किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो आपके लिए कपड़ों का ठीक ढंग से पहनना जरूरी है। कई ऑफिस में फॉर्मल पहनना जरूरी नहीं होता है। लेकिन अगर आप पहले दिन में फॉर्मल पहनकर जाएंगे, तो इससे आपका एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आपको कपड़ों का चुनाव अपने हिसाब से करना चाहिए। कई बार आप ऐसे कपड़े पहन लेते हैं, जो आप पर जंचते नहीं और आप ओवर ड्रेस्ड लगने लगते हैं। आपको कपड़ों के रंगों पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए, हल्के रंगों का प्रयोग करना आपके लिए बेहतर होगा। ज्यादा चमक वाले कपड़े आपका इम्प्रेशन खराब कर सकते हैं।अच्छा रवैया रखें
अक्सर आपके बात करने का तरीका भी लोगों को प्रभावित करता है, एक सकारात्मक रवैया सभी को पसंद आता है। जब आप किसी से बात करते हैं, तो आपको अपने फेस पर एक स्माइल रखनी चाहिए जिससे कि आपका अच्छा प्रभाव पड़े। कई बार ऐसा होता है कि लोग इंटरव्यू के दौरान घबराने लगते हैं, या बहुत सोच-सोचकर जवाब देते हैं। यह आपके आत्मविश्वास को कम करता है और आपका इम्प्रेशन खराब कर देता है। अगर आपको किसी सवाल का उत्तर पता है, तो आपको कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देना चाहिए।बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
आपके बैठने का तरीका अक्सर आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। एक्टिव बने रहना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह बताता है कि आप कितने चुस्त हैं। अपने काम के समय पर अगर आपको आलस आएगा, तो यह आपको इंटरव्यू में फेल करा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि जब आप इंटरव्यू के समय घबराने लगते हैं, तो यह आपके हाथों के कांपने से पता लगने लगता है। इंटरव्यू लेने वाले आपकी आंखों से भी बहुत कुछ पता लगा सकते हैं, तो आप अपनी आई कॉन्टेक्ट पर ध्यान दें। हमेशा खुद को प्रोत्साहन दें और अपने काम करने के तरीके पर भरोसा रखें।
No comments:
Post a Comment