महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर बनना - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 2 January 2019

महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर बनना

जयपुर (विनोद मित्तल). महिला अधिकारिता विभाग में महिला सुपरवाइजर की नौकरी प्राप्त करना आरएएस, शिक्षक और एलडीसी बनने से भी मुश्किल होगा। राजस्थान चयन बोर्ड की ओर से 6 जनवरी को कराई जाने वाली भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए 2,214 अभ्यर्थियों में मुकाबला है।
परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भी सतर्क है। भर्ती परीक्षा से 10 जिलों को डिबार कर दिया गया है क्योंकि इन जिलों में भर्ती परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आते रहे हैं।

नॉन टीएसपी के 158 और टीएसपी के 22 पद



  1. बोर्ड महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के 180 पदों पर भर्ती की करने जा रहा है। नॉन टीएसपी के 158 और टीएसपी के 22 पद हैं। कुल 3,98,605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यानी एक पोस्ट पर 2,214 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इस भर्ती से 10 जिलों को डिबार कर दिया गया है। इससे पहले बोर्ड ने अगस्त-सितंबर में हुई एलडीसी भर्ती परीक्षा में भी 13 जिलों को डिबार किया था। पिछले दिनों नकल के चलते पुलिस डिपार्टमेंट को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द करके फिर से आयोजित करना पड़ा था।


  2. इससे साबित होता है सुपरवाइजर बनना कितना मुश्किल

    • महिला सुपरवाइजर भर्ती - 2018 – 180 पदों के लिए 3,98605 आवेदन। यानी एक पद के लिए 2214 अभ्यर्थियों के बीच संघर्ष रहेगा।  
    • आरएएस भर्ती -2018– इस भर्ती में एक पोस्ट के लिए 489 अभ्यर्थियों में मुकाबला था। 1017 पद के लिए 497048 आवेदन आए थे।  
    • एलडीसी भर्ती-2018 – एक पद के लिए 123 अभ्यर्थियों में टक्कर। 11255 पदों के लिए 1385711 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।  
    • कांस्टेबल भर्ती-2018 – 13142 पदों के लिए 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एक पद पर 99 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला था।  
    • वरिष्ठ अध्यापक भर्ती- 2018 – 9 हजार पदों के लिए 8.71 लाख आवेदन आए थे। इसमें एक पद पर 97 अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था।


  3. इन 10 जिलों को किया है डिबार

    बोर्ड ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सख्त निर्णय लेते हुए 10  जिलों को परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और सीकर में परीक्षा नहीं होगी। इन जिलों के अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला आबंटित किया गया है। भर्ती परीक्षा केवल 23 जिलों में ही होगी।


  4. जिन जिलों में नकल की शिकायतें हैं, उनमें 6 जनवरी को होने वाली सुपरवाइजर भर्ती के परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। पिछली भर्तियों के अध्ययन के आधार पर 10 जिलों को बाहर रखा गया है। परीक्षा केवल 23 जिलों में होगी। परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें 3.98 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। - डॉ. बीएल जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved