जैसलमेर. कड़ी प्रतिस्पर्धा में शीर्ष स्थान अर्जित करने
वाले भावी शिक्षकों को अपमान का घूंट किस तरह पीना पड़ रहा है, उसकी बानगी
इन दिनों देखी जा सकती है। बुधवार को व्यवस्था संबंधी खामियों से रू-ब-रू
होना पड़ा।
विज्ञान-गणित विषय की शिक्षक भर्ती लेवल द्वितीय की काउंसलिंग
में आए अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को उस समय परेशान होना पड़ा, जब उन्हें
काउंसलिंग के लिए निर्धारित स्थान पर न उन्हें टेंट मिला और न ही छाया-पानी
के प्रबंध ही देखने को मिले। नौकरी की तमन्ना में अभ्यर्थी यह सब भी सह
गए, लेकिन व्यवस्था उस समय मजाक बनी नजर आई, जब काउंसलिंग के चयनित किए
जाने वाले विद्यार्थियों की सूची जानने के लिए उन्हें फोटो-कॉपी की दुकानों
में जाकर मुहमांगा दाम चुकाना पड़ा। उधर, विभाग की ओर से काउंसलिंग के लिए
निर्धारित स्थान जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र के बाहर विद्यालय व रिक्त
स्थानों की सूची चस्पा कर कर्तव्य की इतिश्री कर दी गई। जिलेवार विभाग की
ओर से स्कूलों की जिला मुख्यालय से दूरी व जिले के मेप संबंधी जानकारी देने
वाला कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। बाहरी जिलों से आए अभ्यर्थी व उनके परिजन
सामान्य जानकारी के लिए कभी यहां नो कली वहीं भटकते रहे, लेकिन उन्हें कहीं
से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
‘साब’ की मौजूदगी में नियमों का तमाशा
गणित-विज्ञान
विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अव्यवस्थाएं हावी रही। इस दौरान
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भी मौजूद थे। असमंजस के माहौल में
अभ्यर्थियों को कई बार धक्के देकर बाहर निकाला गया को भीड़ न करने की
हिदायत देकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर धकेला गया।
यहां न नियम दिखे, न कायदे
काउंसलिंग
के दौरान अव्यवस्थाओं के माहौल में कई बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर
धकेले जाने के अपमान का दंश यहां पहुंचे अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को
झेलना पड़ा। एक नौकरी की चाहत में भावी शिक्षक परेशानी का दंश झेलने वाले
अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में बाहरी जिलों से आने वाली महिला प्रतिभागी
भी शामिल थी। यहां तक की शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था माकूल नहीं थी।
155 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-२ के लिए गणित विषय के सफल अभ्यर्थियों की
जिलेवार सूची के अनुसार 155 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया।
इनमें अधिकांश अभ्यर्थी बाहर के थे। मार्गदर्शन नहीं मिलने व एक से दूसरे
स्थान पर बार-बार खदेड़े जाने से आहत विद्यार्थियों ने आनन-फानन में
स्कूलों का चयन कर लिया।
फैक्ट फाइल
-602 अभ्यर्थियों की सरहदी जिले में की है भर्ती
-155 अभ्यर्थी शामिल होने थे विज्ञान-गणित की काउंसलिंग में
-20 को सामाजिक विज्ञान की होनी है काउंसलिंग
-3 समितियों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों में होनी है भर्ती
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा