शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 11वें गुरुजी सम्मान पुरस्कार 2018 के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 10 ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को (पीईईओ) परिपत्र जारी कर शिक्षकों से आवेदन करने को कहा है।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले ही शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। यह भी दिलचस्प है कि जितने आवेदन आएंगे उन शिक्षकों में से एक सर्वोत्कृष्ठ शिक्षक का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक एवं उप्रावि में पढ़ाने वाले शिक्षकों से मांगे आवेदन
चयन मानदंड संबंधी ये रहेंगे कार्यक्षेत्र
विगत 3 शैक्षिक सत्रों में नामांकन वृद्धि में योगदान। इसके तीनों सत्रों के कुल प्राप्तांक का योग 15 अंक में से होगा।
विगत 3 शैक्षिक सत्रों का परीक्षा परिणाम। इसमें 5वीं व 8वीं बोर्ड के 45-45 अंक होंगे।
शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ स्कूल संचालन में अतिरिक्त प्रभार का निर्वहन कर स्कूल संचालन में सहयोग करने पर एक अंक प्रदान किया जाएगा।
शिक्षक अभिभावक संपर्कों में भूमिका पर 5 अंक होंगे।
जन सहयोग प्राप्ति में योगदान पर 5 अंक होंगे।
पूर्व में प्राप्त पुरस्कार में 5 अंक होंगे। उक्त अंक शैक्षिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र में प्राप्त पुरस्कारों पर ही देय है। पुरस्कार किसी राजकीय संस्था या एजेंसी की ओर से दिया हुआ ही मान्य होगा।
स्कूल में पाठ्य सहगामी या सह शैक्षिक गतिविधियों के संचालन में सहयोग (विगत तीन साल में) पर 1 अंक देय में होगा।
गत तीन साल में प्राप्त प्रशिक्षण में उपस्थिति पर अंक देय होगा।
नियमितता, जवाबदेही, समय पालन एवं कार्य में पहल की प्रवृत्ति पर पांच अंकों में से मिलेंगे।
यदि विगत पांच साल में किसी शिक्षक के विरुद्ध किसी प्रकार की विभागीय जांच लंबित है। दोषी होने पर उसका आवेदन पत्र अस्वीकार्य होगा।
पुरस्कार चयन के लिए यह रहेगा मानदंड : आवेदनकर्ताओं से प्राप्त आवेदनों का संलग्न प्रमाणित दस्तावेजों एवं स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक चिह्नित/विनिर्दिष्ट कार्यक्षेत्र में अंक प्रदान एवं अनुशंषा के बाद संबंधित बीईईओ को प्रेषित करेंगे। संस्था प्रधान स्वयं की ओर से पेश आवेदन पत्र में उक्त कार्रवाई पीईईओ, बीईईओ, जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से संपादित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों का एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से की जाएगी। इसके बाद वरियता प्राप्तांकों के योग के आधार पर अवरोही क्रम में सूची तैयार की जाएगी। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षक का मूल आवेदन पत्र एवं सूची निदेशालय को निर्धारित समयावधि में स्पष्ट अनुशंषा के साथ पेश की जाएगी। अंक प्रदान करते समय आवेदनकर्ता की ओर से प्रमाण-पत्र के लिए संलग्न किए गए दस्तावेजों, प्रामाणिक प्रमाणों एवं स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर सर्वोत्कृष्ठ एवं सर्वाधिक योग्य शिक्षक का चयन किया जाएगा। समान अंक प्राप्त करने वाले एक से अधिक शिक्षक होने की स्थिति में सर्वाधिक लंबी राजकीय सेवा वाले शिक्षक को चयन में वरीयता दी जाएगी।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा