Advertisement

सात मांगों के निस्तारण के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम एडीएम बीके चंदेलिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष पुखराज भाटी ने बताया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से समय-समय पर सरकार, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। इससे शिक्षक समाज आहत है। उन्होंने लंबित मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को तत्काल स्वीकृत कर इनके क्रियान्वयन के आदेश जारी कराए। नहीं ताे संगठन की ओर से उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रमुख मांग है कि छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, काउंसलिंग पद्धति को युक्तियुक्त बनाते हुए रिक्त पद 7 दिन पहले प्रदर्शित किया जाएं, वेतन भुगतान की व्यवस्था पीईईओ के माध्यम से कोष कार्यालय से की जाए, योग्यताधारी पैराटीचर्स व संविदा शिक्षकों को प्रबोधक के पद पर लगाया जाए। विद्यालय का समय पहले की तरह करने, शिक्षक संघ राष्ट्रीय को जल्द मान्यता देने की भी मांग रखी है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts