27 सेवाओं की एक लाख भर्तियां निकलीं 16 की अभी परीक्षा तिथि ही तय नहीं - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 17 June 2018

27 सेवाओं की एक लाख भर्तियां निकलीं 16 की अभी परीक्षा तिथि ही तय नहीं

सरकार की बम्पर भर्ती की घोषणा के बाद बीते साढ़े तीन माह में प्रदेश में 27 प्रमुख सेवाओं के एक लाख से ज्यादा पदों की भर्तियां निकल चुकी हैं। इनमें से 24 भर्तियां दो सरकारी चयन एजेंसियों राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से होनी है।
एक अनुमान के मुताबिक इन भर्तियों में करीब 1 करोड़ आवेदन आ चुके हैं। हकीकत यह है कि भर्तियां तो निकाल दीं लेकिन आयोग व बोर्ड, दोनों के लिए ही अब इन भर्तियों की परीक्षा कराना मुश्किल हो रहा है। अभी तक केवल दो भर्ती परीक्षा कराई जा सकी हैं और 26,980 पदों वाली सात भर्तियों की तारीख तय हो पाई है। इसके अलावा 16 भर्तियां ऐसी हैं, जिनकी अभी परीक्षा तिथि ही तय नहीं हो पाई है। इनमें भी एक के तो अभी आवेदन लेना ही शुरू नहीं हो पाया है, जबकि दो के आवेदन भरने का काम अभी चल रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस रफ्तार से क्या ये सभी भर्तियां इस साल दिसंबर से पहले पूरी हो पाएंगी? जानकारों का कहना है कि यह तभी संभव है जब सितंबर तक सभी भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन कर लिया जाए। क्योंकि परीक्षा के बाद परिणाम से नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया करने में कम से कम दो माह लगते हैं। जिन भर्तियों की परीक्षा तिथि तय नहीं हो पाई है, उनमें आरपीएससी की अलग-अलग विभागों की 16,160 और कर्मचारी चयन बोर्ड की 2,419 भर्तियां शामिल हैं। इसके अलावा बिना प्रतियोगी परीक्षा के होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के 26 हजार और सफाई कर्मियों के 21136 पदों पर होने वाली भर्तियां भी अधूरी हैं। इनमें भी अभी नियुक्ति मिलने में काफी समय लगेगा।

रियलिटीचैक

सरकार के छह माह बाकी, जानिए पिछले साढे़ तीन माह में बम्पर भर्तियों की घोषणा पर कितना काम हुआ

अभी केवल दो परीक्षाएं हुई हैं, 7 परीक्षाओं की तिथि घोषित हुई है। इस रफ्तार से क्या दिसंबर से पहले भर्ती पूरी हो पाएंगी? वह भी तब... जब एक भर्ती एजेंसी आरपीएससी में तो डेढ़ माह से अध्यक्ष का पद खाली है।

बड़ा सवाल

आरपीएससी |इन भर्तियों में परीक्षा तिथि का इंतजार

भर्ती का नाम पदों की संख्या

स्कूल व्याख्याता भर्ती 5000

असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर 225

प्रोटेक्शन ऑफिसर 20

स्कूल व्याख्याता संस्कृत शिक्षा 134

असिस्टेंट टाउन प्लानर 10

वाइस प्रिंसिपल टेक्नीकल एजुकेशन 45

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा 680

वरिष्ठ अध्यापक सामान्य शिक्षा 9000

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर 130

असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 916

इनकी परीक्षा तिथियां घोषित

भर्ती का नाम पदों की संख्या प्रस्तावित परीक्षा तिथि

राजस्थान स्टेट एवं 980 5 अगस्त

अधीनस्थ संयुक्त

प्रतियोगी परीक्षा

उद्योग निरीक्षक भर्ती 13 24 जून

हैडमास्टर भर्ती 1200 2 सितंबर

एसआई भर्ती 330 7 अक्टूबर

एलडीसी भर्ती 11255 12 व 19 अगस्त

(प्रस्तावित)

उद्योग प्रसार अधिकारी 60 22 जुलाई (प्रस्तावित)

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13142 14 व 15 जुलाई

(प्रस्तावित)

मई में इन दो भर्तियों की हो चुकी है परीक्षा

संगणक भर्ती 400 पद

सूचना सहायक भर्ती 1302 पद

परीक्षा आयोजन से पहले हमें देखना होता है कि उस दिन विश्वविद्यालय, स्कूल की स्थानीय परीक्षा, आयोग की या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा तो नहीं है। बोर्ड की सबसे बड़ी परीक्षा एलडीसी भर्ती परीक्षा होगी। फिलहाल हम इसकी तैयारी में जुटे हैं। यह परीक्षा 12 व 19 अगस्त को प्रस्तावित है। प्रयास है कि सितंबर तक सभी भर्तियों की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर लिया जाए। - बीएल जाटावत, अध्यक्ष, कर्मचारी चयन बोर्ड

एक साथ परीक्षाओं की तिथि को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की संख्या और अन्य कई चीजें देखनी होती हैं। इसके आधार पर परीक्षा तिथि तय होती है। फिर भी हम जल्दी से जल्दी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने का प्रयास कर रहे हैं। आरएएस प्री, हैडमास्टर, एसआई की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। - पीसी बैरवाल, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग

फिर वही तस्वीर :डेढ़ महीने से आयोग अध्यक्ष की कुर्सी खाली

सरकार ने 18 दिसंबर, 2017 को राधेश्याम गर्ग को अध्यक्ष बनाया था। गर्ग 30 अप्रैल, 2018 को रिटायर हो गए। इसके बाद से यह पद खाली है।

कर्मचारी चयन बोर्ड |इन भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित नहीं

कर सहायक भर्ती 162

पशुधन सहायक भर्ती 2077

महिला सुपरवाइजर भर्ती 180

...इनके लिए तो अभी आवेदन ही

प्रयोगशाला सहायक भर्ती- 1200 पदों के लिए 13 जुलाई तक आवेदन।

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड- 4500 पदों के लिए 29 जून तक आवेदन।

लाइब्रेरियन भर्ती - 700 पदों के लिए 28 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 27 जुलाई तक चलेगी।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved