Advertisement

सेवा नियम संशोधन किए जाने पर संस्कृत शिक्षक संघ ने किया अभिनंदन

अजमेर। संस्कृत शिक्षा विभाग (स्कूल विंग) में किए सेवा नियम संशोधन के फलस्वरूप विभाग के सभी शिक्षकों को वरिष्ठता से पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाने पर राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय शिक्षक संघ ने बुधवार को राजेंद्र राठौड़, पंचायत राज मंत्री के निवास पर अभिनंदन किया।
साथ ही मुख्यमंत्री के संयुक्त शासन सचिव वीएस बांकावत को आभार पत्र सौंपकर लगभग 5100 सामान्य विषय शिक्षकों के साथ न्याय प्रदान करने के लिए आभार जताया।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सूरज करण बोहरा ने बताया कि इससे सामान्य विषय शिक्षकों का ठहराव होगा। फलस्वरूप छात्र नामांकन वृद्धि होगी। जबकि सेवा नियम 2015 की विसंगति के बाद पिछले 3 साल में सैकड़ों सामान्य विषय शिक्षक विभाग छोड़ गए और लगभग 80,000 छात्र नामांकन कम हो गया।

सभाध्यक्ष हनुमान सिंह ने बताया कि मंत्री ने संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय अभिनंदन समारोह में अतिथि के रुप में अपनी सहमति प्रदान कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष कल्याण सहाय मीणा ने बताया कि संशोधन के उपरांत कुछ कर्मचारी संस्कृत बचाओ की बात कर रहे हैं और संस्कृत का अस्तित्व खत्म होने जैसा भ्रामक संदेश आमजन में फैला रहे है जो कि गलत है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts