Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों ने की समायोजन की मांग, मंत्री को ज्ञापन सौंपा

झुंझुनूं | प्रदेश की करीब 4500 सरकारी स्कूलों में वर्ष 2002 से 2014 तक संविदा पर व अल्प मानदेय पर काम कर चुके कंप्यूटर शिक्षकों ने परिवहन मंत्री युनुस खान को ज्ञापन देकर समायोजन की मांग की है।
राजस्थान शिक्षक कंप्यूटर संघ के बैनर तले सूरजगढ़ में गोपीराम, खेतड़ी में जिला महासचिव भूपेंद्र दइया व सामुदायिक विकास भवन झुंझुनूं में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बारूपाल के नेतृत्व में ये कंप्यूटर शिक्षक मंत्री खान से मिले। खेतड़ी में मुलाकात के दौरान मंत्री ने बताया कि काम प्रक्रियाधीन है। संगठन के मीडिया प्रभारी सुभाष प्रजापत ने बताया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार ने आज तक उनकी सुनवाई नहीं की। सिर्फ आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है। राज्य की 4500 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा आईसीटी योजनांतर्गत कंपनियों के अधीन ठेके पर चल रही थी। इसका प्रथम एवं द्वितीय चरण 2014 में पूरा हो गया था। तब से इन स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो गए और 4500 कंप्यूटर शिक्षक बेरोजगार हो गए।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts