Advertisement

300 शिक्षकों का एरियर भुगतान, बीईईओ ने मांगे 15 लाख रुपए, एसीबी में मामला दर्ज

आहोर ब्लॉक की प्रारंभिक स्कूलों के करीब 300 शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान करने की एवज में शिक्षकों से रिश्वत की मांग करने वाले ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के खिलाफ बुधवार को एसीबी में मामला दर्ज हुआ है।


प्रति शिक्षक 5 हजार रुपए के हिसाब से बीईईओ सभी शिक्षकों से 15 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद 32 हजार रुपए की राशि देकर परिवादी को भेजा, लेकिन एसीबी की कार्यवाही का शक होने के बाद बीईईओ ने राशि नहीं ली।

परिवादी की रिपोर्ट पर ब्यूरो ने करवाया सत्यापन

परिवादी लक्ष्मणराम जाट की शिकायत पर जालोर एसीबी चौकी ने गोपनीय सत्यापन करवाया। इस दौरान बीईईओ व अध्यापक की वार्ता हुई, जिसमें बीईईओ सुरेश कुमार ने प्रति शिक्षक 4 हजार रुपए में तय किया।

भनक लगते ही राशि नहीं ली

एसीबी टीम जालोर की ओर से ट्रेप कार्यवाही का प्लान कर 27 व 28 नवंबर तथा 18 दिसंबर को प्रयास किए गए, लेकिन बीईईओ को शक होने पर उसने राशि नहीं ली।

300 शिक्षकों के बकाया एरियर को लेकर प्रति शिक्षक 5 हजार रुपए की मांग की थी, बीईईओ होशियार इतना कि पकड़ने के लिए एसीबी ने तीन बार जाल बिछाया लेकिन पकड़ में नहीं आया

आहोर बीईईओ के खिलाफ एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया

बीईईओ सुरेशकुमार

प्रथम किश्त 32 हजार रुपए देने के लिए बुलाया

मांग सत्यापन के बाद 24 नवंबर 2017 को परिवादी के मोबाइल पर सुरेश कुमार ने कॉल करके बताया कि वह सभी अध्यापकों से रुपए एकत्रित करके लाकर देगा तो भुगतान हो जाएगा। जिस पर अध्यापक ने कहा कि 8 अध्यापक रुपए देने के लिए तैयार हुए हैं। फिलहाल तो 32 हजार रुपए वह उसकी जेब से दे रहा है। इस पर बीईईओ ने 27 नवंबर को कार्यालय समय में 32 हजार रुपए लेकर लक्ष्मण जाट को बुलाया।

प्रति शिक्षक पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था बीईईओ

एसीबी चौकी जालोर के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि नवंबर 2017 में बीकानेर के नोखा निवासी लक्ष्मणराम जाट पुत्र मगाराम जाट ने एसीबी चौकी में आकर शिकायत दी कि वह आहोर तहसील की वागुंदा के राउप्रावि में वर्ष 2012 का भर्ती शुदा अध्यापक है। आहोर बीईईओ कार्यालय के अधीन करीब 300 शिक्षक कार्यरत है, जिनका सितंबर 2014 से फरवरी 2016 तक का वेतन नियमितीकरण का एरियर बकाया है। प्रति अध्यापक 2 लाख 50 हजार रुपए का एरियर बन रहा है। वह एरियर लेने के लिए जब बीईईओ सुरेश कुमार के पास गया तो उसने कहा कि तुम प्रति शिक्षक पांच-पांच हजार रुपए के हिसाब से 15 लाख रुपए एकत्रित करके ले आओ तो एरियर का भुगतान हो जाएगा। राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने आहोर बीईईओ की ओर से रुपए मांगने की वार्ता मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी।

व्हाट्सएप के ग्रुप में चर्चा हुई तो बीईईओ सुरेश कुमार हुआ सचेत

परिवादी लक्ष्मणराम जाट ने बताया कि शिक्षा विभाग का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है जिसमें वह भी जुड़ा हुआ है। उस ग्रुप में कुछ दिन पहले चर्चा हुई कि कुछ शिक्षकों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने वेतन एरियर नहीं बनाने की शिकायतें उच्चाधिकारियों को की है। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगने के भी मैसेज हुए। जिसके बाद से बीईईओ ने उससे बातचीत करना ही बंद कर दिया तथा वार्ता नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब ट्रेप की कार्यवाही नहीं हो सकेगी। इसके बाद एसीबी चौकी जालोर ने मामला दर्ज करने के लिए जयपुर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया।

शिकायत के बाद एसीबी ने तीन बार कार्रवाई की, हर बार असफल

पहले बीईईओ ने प्रति शिक्षक पांच हजार रुपए मांगे लेकिन बाद में 4 हजार रुपये तय किए। शिकायत पर एसीबी ने प्रथम किश्त के 32 हजार रुपये देकर 27 नवंबर को लक्ष्मण जाट को बीईईओ सुरेश कुमार के पास भेजा लेकिन उसे शक हुआ तो पैसे नहीं लिए। इसके बाद 28 नवंबर व 18 दिसंबर को भी कार्रवाई की लेेकिन सफल नहीं हुए। अब एसीबी चौकी जालोर ने मामला दर्ज करने के लिए जयपुर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया।

सोशल मीडिया पर चर्चा से सतर्क हुआ बीईईओ

सोशल मीडिया पर चर्चा से बीईईओ को भनक लग गई थी। जिस कारण सतर्क हो गया और एसीबी की कार्यवाही की आशंका लग गई। इस कारण रिश्वत की राशि नहीं ली। - लक्ष्मणराम, परिवादी

सत्यापित होने के बाद मुकदमा दर्ज किया

मामले में परिवादी शिक्षक की ओर से की गई शिकायत में पुष्टि हो रही है। इसी को आधार बनाकर प्रकरण बनाया गया है। - अन्नराजसिंह, पुलिस उपअधीक्षक (एसीबी), जालोर

ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से बातचीत का प्रयास किया लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने रिसीव नहीं किया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts