अजमेर|राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक प्रतियोगी
परीक्षा 2016 के परिणाम जारी करने का क्रम शनिवार से शुरू कर दिया। आयोग ने
पहला परिणाम विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का घोषित किया। कुल 306
अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
इनके रोल नंबर और कट ऑफ
मार्क्स आदि विवरण आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आयोग सचिव
गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक-विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा)
प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के अन्तर्गत अनिवार्य विषय की परीक्षा 1 मई 2017
(ग्रुप-सेकंड) एवं ऐच्छिक विषय विज्ञान की परीक्षा 1 जुलाई 2017 को आयोजित
की गई। इस परीक्षा के लिए 306 अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के सम्मुख
कोष्ठक में अंकित वरीयता क्रमानुसार अस्थाई रुप से सफल घोषित किया गया है।
कुशवाहा ने बताया कि यह सूचियां पूर्णतया अस्थाई अनंतिम है, इनकी पात्रता
जांच नहीं की गई है। अस्थाई रुप से सफल अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग
की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर उसे पूर्ण रुप से भरकर
मय समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति
सहित 16 फरवरी 2018 को शाम 6 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में जमा
करवा दें। विस्तृत आवेदन प्राप्त होने के पश्चात इनकी पात्रता की जांच की
जायेगी। तदुपरांत स्पष्ट पाए गए पात्र अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए
अभिस्तावित किए जाएंगे।
प्रमाण-पत्र आयोग में करें प्रस्तुत
आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार साथ ही शासन की
अधिसूचना 23 अगस्त 2017 के क्रम में धौलपुर व भरतपुर जिले के जाट समुदाय के
अन्य पिछड़ा वर्ग (अपिजा) के अभ्यर्थी 16 फरवी 2018 तक अपना अभ्यावेदन मय
प्रमाण पत्र के व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा आयोग कार्यालय में आवश्यक रुप से
प्रस्तुत करें।
8 विषयों के लिए हुई है परीक्षा
आयोग सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी
परीक्षा 2016 का आयोजन आयोग द्वारा 8 विषयों में शिक्षकों के करीब 9500 से
अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है। पहला परिणाम आयोग द्वारा घोषित
किया जा चुका है। अब माना जा रहा है कि शेष विषयों के परिणाम भी आयोग जल्द
ही जारी कर सकता है। अब हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, पंजाबी,
उर्दू के परिणाम आने बाकी हैं। आयोग परिणाम जारी करने को लेकर गंभीर है,
इसलिए शनिवार को अवकाश के दिन भी आयोग कर्मी परिणाम तैयारी में जुटे नजर
आए। इसी दिन शाम को पहला परिणाम जारी कर दिया गया।
परिणाम रोका
सचिव के अनुसार अनुचित साधन अपनाने के कारण अभ्यर्थी रोल नंबर 770567
का परिणाम अनुचित साधन अपनाये जाने के कारण रोका गया है। अभ्यर्थी रोल नंबर
741672 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है। सफल या असफल
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिये
जाएंगे।
सख्त रुख
5 से आरपीएससी घेराव की दे रखी थी चेतावनी
इधर राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने
आयोग को 4 फरवरी तक इस परीक्षा के परिणाम घोषित करने अन्यथा 5 फरवरी से
आयोग के घेराव की चेतावनी दे रखी थी। इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार
प्रदेश भर में हो रहा है।
About Us
Breaking News
Sponsor
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Photography
Recent
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Important News
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- प्राचार्यों के रिक्त पदों पर पच्चीस जून तक डीपीसी
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- सेवा पुस्तिका related information
Popular Posts
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- प्राचार्यों के रिक्त पदों पर पच्चीस जून तक डीपीसी
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- सेवा पुस्तिका related information
No comments:
Post a Comment