Advertisement

शिविर में न्यायाधीश ने कहा-विद्यार्थी और शिक्षक विधिक प्रहरी बन चेतना लाएं

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार यादव सिविल न्यायाधीश रजनीश आर्य की मौजूदगी में शिविर में विद्यार्थियों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा और उनके संरक्षक के लिए विधिक सेवा योजना 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बच्चों का निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार एवं कानून की सामान्य जानकारी दी गई। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार यादव ने कहा कि विद्यालयों में अध्यापकों को भी समय-समय पर विद्यार्थियों को विधिक जानकारी देने का प्रयास करना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में विधिक चेतना जागृत होगी। इस मौके पर संस्था प्रधान देवीलाल बैरवा ने सभी का स्वागत किया। संचालन अध्यापिका मधुबाला व्यास ने किया। समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश व्यास, निखिल व्यास, पीएलवी अभय गुर्जर ने भी मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts