Advertisement

संस्कृत स्कूल के निरीक्षण में नदारद मिले दो शिक्षक

कस्बा के वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का बुधवार को एसडीएम मोहम्मद ताहिर ने दौरा कर आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ भवन का मौका मुआयना किया। एसडीएम को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक नदारद मिले गंदगी का आलम पसरा हुआ मिला। एसडीएम ने संस्था प्रधान को विद्यालय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए वहीं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। एसडीएम ने कक्षाकक्ष में बच्चों से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शिक्षकों को कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने विद्यालय से नदारद दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने की नसीहत दी। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अभियान से अवगत कराते हुए अभियान में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी तथा बीमारियों से अवगत कराया। विद्यालय में शिक्षणरत छात्रों ने एसडीएम को खुले में शौच नहीं करने का आश्वासन दिया तथा गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पटवारी माताप्रसाद मीणा, रविन्द्रसिंह निजी सहायक सचिन शर्मा मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts