About Us

Sponsor

अगर आप भी हैं शिक्षक तो ये जानना है जरूरी... आपकी सैलेरी को लेकर आई है बड़ी खबर

जोधपुर । शिक्षा विभाग में हर माह विलंब से वेतन पाने वाले शिक्षकों के दिन फिरने वाले हैं। जब तक उन्हें सैलेरी नहीं मिल जाती, तब तक जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को भी सैलेरी नहीं मिलेगी।
इस संबंध में बाकायदा बड़ा निर्णय लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पीसी किशन ने आदेश निकाल दिए हैं। आला अधिकारी मान रहे हैं कि शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलने से विभाग की गलत छवि पेश होने लगी है।
निदेशक किशन ने बताया कि शिक्षकों के वेतन के भुगतान संबंधी शिकायतें मिलती हैं। भुगतान देय तिथि पर नहीं होने से शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। नियमानुसार प्रत्येक माह के वेतन का भुगतान सामान्यत आगामी माह की एक तारीख को होना आवश्यक है, लेकिन एेसा नहीं हो रहा है। शिक्षा कार्यालय शिक्षकों का वेतन नियमानुसार समयबद्ध रूप से निर्धारित तिथि पर किया जाए।
प्रत्येक डीईओ उनके अधीनस्थ ब्लॉक कार्यालयों के विभिन्न लेखा मदों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन निर्धारित तिथि तक आहरण करने के लिए सघन प्रबोधन अमल में लाया जाएगा। डीईओ का स्वयं का वेतन आहरण अधीनस्थ्य ब्लॉकों में विभिन्न लेखाशीर्षों में कार्यरत समस्त शिक्षकों का वेतन आहरण का प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद किया जाएगा। बीईईओ व एबीईईओ व ब्लॉक कार्यालय में पदस्थापित लेखाकर्मी व वेतन भुगतान कार्य में नियोजित लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का वेतन आहरण विभिन्न लेखाशीर्षों में कार्यरत समस्त शिक्षकों का वेतन आहरण पूर्ण होने के पश्चात किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts