शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी सौगात लाखों रुपए का मिलेगा एरियर - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 18 July 2017

शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी सौगात लाखों रुपए का मिलेगा एरियर

धौलपुर | राज्यसरकार की ओर से 2012 में नियुक्त शिक्षकों को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके बकाया चल रहे लाखों रुपए की एरियर राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किए। शिक्षक संगठन एवं शिक्षक लंबे समय से एरियर भुगतान की मांग कर रहे थे।


राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने जिला परिषद अध्यापक सीधी भर्ती 2012 के शिक्षकों के 18 माह के एरियर भुगतान करने के सरकार के लिखित आदेश जारी करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया है।

संघ के महामंत्री दिनेश चंद्र गुधेनियां ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव अशफाक हुसैन की ओर से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को जारी आदेश में जिला परिषद अध्यापक सीधी भर्ती 2012 के माध्यम से नियुक्त शिक्षक जो संशोधित परिणाम के बाद भी सेवा में बने रहेंगे उनको 31 मार्च 2016 तक की अवधि के एरियर राशि का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षकों का भुगतान आईएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि सितंबर 2014 से फरवरी 2016 तक 18 माह की अवधि में प्रति शिक्षक तीन लाख रुपए की राशि का एरियर शिक्षकों का बकाया चल रहा था। एनपीएस टीडीएस कटौती के पश्चात हरेक शिक्षक को करीब ढ़ाई लाख रुपए का भुगतान नकद मिल सकेगा।

कैम्प लगाकर शिक्षकों की सर्विस बुक हुई तैयार, फिक्सेशन आदेश भी हुए जारी

धौलपुर।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की पहल पर जिला परिषद सीधी भर्ती 2015 में नियुक्त शिक्षकों के 2 वर्षीय परिवीक्षा काल पूर्ण होने एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा की ओर से वेतन नियमितीकरण किए जाने के पश्चात ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धौलपुर में सोमवार को कैंप लगाकर शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं तैयार की गई। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर प्रसाद मीणा एवं प्रभारी वरिष्ठ लिपिक पवन गोयल ने शिक्षकों के फिक्सेशन आदेश भी जारी किए। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की पहल पर आयोजित शिविर में बीईईओ ने 28 शिक्षकों की सर्विस बुक बना कर नियमित वेतन श्रंखला में वेतन निर्धारित किया। शिविर में हाथों हाथ आदेश पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। बीईईओ की ओर से जारी आदेश होने पर शिक्षकों को फिक्स वेतन की बजाय नियमित वेतन श्रंखला के तहत जुलाई माह से पूरा वेतन मिल सकेगा। इस दौरान देवेंद्र त्यागी, प्रदीप कुमार शर्मा, रविकांत गुर्जर, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, रामखिलाड़ी, नंदकिशोर,अनुपम शर्मा ने शिविर लगाकर शिक्षकों की सर्विस बनाए जाने एवं पूरे वेतन के आदेश जारी करने पर का स्वागत करते हुए बीईईओ का आभार जताया। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved