12वीं के रिजल्ट के बाद एक ही सवाल-किस फील्ड में जाएं - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 3 June 2017

12वीं के रिजल्ट के बाद एक ही सवाल-किस फील्ड में जाएं

सवाल-बीएससी फाइनल किया है, यूपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं, कैसे करूं?

-रिंकूमीणा, प्रतापपुरा, राजगढ़


जवाब-आपदिल्लीसे कोचिंग करें और एनसीईआरटी की किताबों का नियमित अध्ययन करें, निबंध, समसामयिक घटनाओं और रीजनिंग पर फोकस करें।

सवाल-इलेक्ट्रीशियनसे आईटीआई किया है, आगे क्या करें? -दिनेश,अलवर

जवाब-स्किलअपग्रेडके लिए डिप्लोमा के बारे में प्लान करें और एनटीटीएफ सहित कई कोर्स ज्वाइन करें ताकि अच्छा काम मिल सके।

सवाल-मुझेबीएड की तैयारी के बारे में बताएं।

-विष्णुशर्मा, अलवर

जवाब-इसकेलिए आप सामान्य ज्ञान, अर्थशास्त्र भूगोल आदि विषयों पर कमांड करें।

सवाल-12वींपास की है, आरएएस के लिए क्या करें?

-पवनकुमार मीणा

जवाब-सबसेपहलेबीए करें फिर कोचिंग ज्वाइन करें। नियमित 4 से 6 घंटे अध्ययन करें और एनसीईआरटी की किताबों सहित योजना पत्रिका अखबार नियमित पढ़ें।

सवाल-10वींकी है, डाॅक्टर बनना है क्या करें? -साहिलखान, माचड़ी

जवाब-सबसेपहलेबायोलॉजी लेकर 12वीं करें। फिर नीट, एम्स आदि की प्रतियोगी परीक्षाएं दें। ये परीक्षाएं आपको डाॅक्टरी फील्ड की ओर ले जाएंगी।

सवाल-12वींकॉमर्स से की है, टीचर बनना चाहती हूं? -शिवानी,अलवर

जवाब-पहलेबीकॉमफिर बीएड करें। यदि प्रथम श्रेणी व्याख्याता बनना है तो एमकॉम करें अन्यथा राजस्थान में अध्यापक भर्ती की परीक्षाएं दें।

सवाल-12वींकॉमर्स 67 फीसदी अंकों के साथ की है, आगे क्या कर सकता हूं?

-सचिन,किशनगढ़

जवाब-पहलेअपनालक्ष्य तय करें, आप बैंक क्लर्क के लिए योग्यता रखते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ बैंकिंग से ऑनलाइन स्टडी करें या स्टडी मेटेरियल मंगवाकर भी पढ़ सकते हैं।

सवाल-12वीं एग्रीकल्चर से की है, आगे क्या करें?

-मनीषसोमवंशी, कैरवावाल

जवाब-आपएग्रीकल्चरसे बीएससी करें। यह कोर्स जोबनेर बीकानेर से होता है। इस क्षेत्र में कॉपी स्कोप है।

सवाल-बीएसेकंड ईयर के एग्जाम दिए हैं, आरएएस बनना चाहता हूं, कैसे करूं?

-दिनेशकुमार, अजबपुरा

जवाब-आरएएसकेलिए आप राजस्थान की संस्कृति, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, अर्थव्यवस्था पर ध्यान रखें। हिंदी बहुत ही महत्वपूर्ण पोर्शन है।

सवाल-एकसाल पहले एमकॉम 60 प्रतिशत अंकों के साथ की थी, अब आगे क्या करें?

-हरीशयादव, खैरथल

जवाब-आपएमफिलया पीएचडी के बारे में सोचें। अवसर अच्छा है आप कॉलेज व्याख्याता के लिए पात्र हो सकेंगे।

सवाल-11वींकला वर्ग से कर रहा हूं, पटवारी बनना चाहता हूं, क्या करूं?

-आसमोहम्मद, महाराजपुरा

जवाब-पटवारीकेलिए न्यूनतम योग्यता 12वीं है। आप मैथ्स, रीजनिंग, जीके पर कमांड करें। नियमित पढ़ाई के अलावा पटवारी का सिलेबस रोजाना 2 घंटे तैयार करें।

सवाल-मैंने12वीं पीसीएम से की है और 71 प्रतिशत बने हैं। ऐसा कॉलेज बताएं जहां पढ़ाई भी हो जाए और सिविल सर्विस की तैयारी भी कर लूं।

-योगिताचौधरी, अलवर

जवाब-जयपुरमें प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लें, वहीं किसी कोचिंग में एडमिशन लेकर पढ़ाई करें। अखबार योजना पत्रिका का नियमित अध्ययन करें।

श्यामलाल साटोलिया 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved