विवाहित अध्यापक से शादी करना चाहती थी शिक्षिका, वह राजी नहीं था इसलिए कर दी हत्या - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 18 April 2017

विवाहित अध्यापक से शादी करना चाहती थी शिक्षिका, वह राजी नहीं था इसलिए कर दी हत्या

भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा/बनेड़ा आरजिया की पहाड़ियों में रविवार शाम मिली लाश का राज खुल गया है। शव निजी स्कूल की शिक्षिका का था। वह साथी विवाहित शिक्षक पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। शिक्षक ने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या ही कर दी।
मृतका मूलत: उत्तरप्रदेश की थी, जो रायला में किराए से रहती थी। हत्या के आरोप में बनेड़ा पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम जंगल में पशु चरा रहे लोगों ने सोलबीघा का खेड़ा (आरजिया) की पहाड़ी पर युवती का सिर कुचला शव मिला था। बनेड़ा रायला थानों की पुलिस डीएसपी चंचल मिश्रा मौके पर पहुंची। शिनाख्त के लिए शव मांडल के सामुदायिक अस्पताल में रखवाया था। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे। शिनाख्त में लगी पुलिस को पता चला कि रायला थाने में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज है। हुलिए के आधार पर पताकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने कपड़ों अगूंठी के आधार पर शव की शिनाख्त उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के चेन छपरा हाल रायला निवासी युवती के रूप में की। उसे 14 अप्रैल को अकबरपुरा निवासी आरीफ खां पुत्र चांद खां कायमखानी के साथ देखना सामने आया। इसी आधार पर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आरीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने युवती की हत्या करना कबूल किया। अभी पुलिस के मामले में जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने फिलहाल हत्या की रिपोर्ट दी है। डीएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में हत्या का राजफाश करने वाली टीम में बनेड़ा रायला थानाधिकारियों के साथ ही एएसआई देवेंद्रसिंह, ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल मंगलसिंह, अशोक सोनी, शीतलसिंह, भारतसिंह, राजेंद्रप्रसाद सांवरसिंह शामिल था।

कोठारी नदी के पास रविवार दोपहर बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने वाली महिला ज्योति का पति सोमवार को पोस्टमार्टम कराने नहीं पहुंचा। पुलिस लक्ष्मीपुरा स्थित उसके घर पहुंची तो वह नहीं मिला। बाद में पुलिस ने मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम करा गांव वालों को सौंपा। गांव वालों ने मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया। विदित रहे कि लक्ष्मीपुरा के पास एक फैक्ट्री में कार्यरत गुजरात हाल लक्ष्मीपुरा में रहने वाले बाबू सिंह सोलंकी की प|ी ज्योति को बेटी के साथ पति ने रविवार को घर खाना लेने भेजा था, जो वापस नहीं लौटी। वह बेटी परी के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंची और कूद गई। मांडल पुलिस का कहना है कि मृतका का पति घबरा कर भाग निकला।

आरोपी आरीफ

6 मई को होनी थी युवती की शादी

युवतीकी अगले महीने 6 तारीख को शादी होनी थी। वह 14 अप्रैल को मंगेतर से मिलने की कहकर सुबह करीब 11 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली थी। रात तक भी उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रायला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। बनेड़ा थानाधिकारी सेढूराम का कहना है कि युवती कस्बे के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। आरोपी आरीफ भी यहीं पढ़ाता है और वह स्कूल का वाहन भी चलाता है। युवती अपने मंगेतर को पसंद नहीं कर आरीफ को चाहती थी। आरीफ शादीशुदा होने के कारण युवती से शादी नहीं करना चाहता था।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved