27 स्कूलों के प्रधानाचार्य का रुकेगा वेतन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 4 April 2017

27 स्कूलों के प्रधानाचार्य का रुकेगा वेतन

भास्कर संवाददाता | डूंगरपुर माध्यमिक सेटअप में शाला सिद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग नहीं करने 27 स्कूलों के प्रधानाचार्य के वेतन रोकने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एडीपीसी हेमंत पंडया ने बताया कि शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माध्यमिक स्कूल को शाला सिद्धि फॉमेर्ट को भरकर ऑनलाइन जानकारी देनी है। ऐसे में अभी तक 27 स्कूलों ने ऑनलाइन फीडिंग नहीं की है।
जिसके कारण इनकी वेतनमान रोकने की प्रक्रिया चल रही है।
स्कूलों में बोर्ड परीक्षा चलते डीईओ की ओर से परीक्षा के बाद शाला सिद्धि की ऑनलाइन फीडिंग करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब 31 मार्च गुजरने से अधिकारियों को नोटिस मिलना शुरू हो गया है। जिसके कारण अब उन्होंंने उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
येहै शाला सिद्धि
शालासिद्धि ऑनलाइन फीडिंग में सात चरण है। जिसमें आयाम के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए हैं। शाला में उपलब्ध संसाधन, उनकी उपलब्धता, पर्याप्तता, उपयोगिता, सीखना-सिखाना और आंकलन, विद्यार्थियों की प्रगति, उपलब्धियां और विकास, शिक्षकों का कार्य प्रदर्शन और उनका व्यवसायिक प्रबंधन स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित समुदाय की सहभागिता आदि बिन्दुओं को शामिल किया जाता है।
इनपर कार्रवाई
राउमाविगलंदरपाल, बरोठी उपली, शिशोद, कनबा, मालमाथा,, बिजुडा, गामडी देवल, इंदौडा, बनकोड़ा, काठड़ी, करियाणा,गामड़ी देवकी, बेण, पीठ वरिष्ठ उपाध्याय, आंतरी, सीनियर स्कूल आंतरी, भोजातो का ओडा, खेमपुर, जोगपुर, आडिवाट, गंधवापाल, भिंडा, गूजरेश्वर, काब्जा, पछलासा बड़ा, पछलासा छोटा और पिंडावल स्कूलों ने शाला सिद्धि की ऑनलाइन फीडिंग नहीं की हैं।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved