बाड़मेर। आम तौर पर बच्चों में जंक फूड यथा पिज्जा, बर्गर खाने का मन रहता है और इसके अलावा तेलीय पदार्थ भी। परीक्षा के दिनों में यह सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं। इसलिए इससे परहेज करेंगे तो बेहतर होगा। परीक्षा के दिनों में लगातार पढऩा जरूरी है लेकिन इसके बीच में ब्रेक भी लें ताकि आप फिर से तरोताजा होकर नए उत्साह के साथ पढ़ाई कर सकें।
परीक्षा में इन बातों पर दें ध्यान-
- ध्यान भटकाने वाली बातों से बचकर रहें
- 50 से 90 मिनट तक ही करें लगातार सीटिंग, फिर ब्रेक लें
- खाने में पॉवर फूड लें ताकि एनर्जी की कमी नहीं आए
- कार्बोहाईडेट व जंक फूड से इन दिनों में बचें
- समय पर सोएं लेकिन जल्दी उठकर पढ़ें
- परीक्षा के दिनों में कम से कम 6 घंटे गहरी नींद लें
- परीक्षा से पूर्व एक दो गिलास पानी जरूर पीना चाहिए
विज्ञान वर्ग के लिए विशेष सलाह
विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह अधिक महत्वपूर्ण है कि अपने विषय की पूर्ण तैयारी व समझ रखें। यह आवश्यक है कि आप किसी पुस्तक या नोट्स आदि की भाषा को याद कर उसे हूबहू लिखें। अपनी भाषा में मौलिक व प्रश्न की प्रकृति के अनुसार पूरा उत्तर निश्चित शब्द सीमा में लिखने की कला आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। बिना किसी भय के परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। अपनी सामथ्र्य की पहचान कर उसके अनुसार पूर्ण विश्वास के साथ तैयारी करें।- पीसी खत्री व्याख्याता, भौतिक विज्ञान
छात्रों के सवाल और विशेषज्ञों के जवाब
सवाल- परीक्षा के दिनों में कितने घंटे नींद लेना जरूरी- उम्मेद प्रजापत
जवाब- कम से कम छह घंटे नींद लेना जरूरी है
सवाल- किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो क्या करें?- गीता कुमारी
जवाब- उस पर समय खराब न करें। पहले वे ही सवाल हल करें जिनके उत्तर आते हैं
सवाल- मैने एक बार सेल्फ स्टडी कर ली अब मुझे और पढऩा चाहिए या नहीं?
जवाब- जरूर पढऩा चाहिए, आप जितनी बार रीविजन करंेगे उतना ही बेहतर रहेगा।
सवाल- परीक्षा हॉल में पेपर आने पर कन्फ्यूजन कैसे दूर करें?
जवाब-प्रश्न पत्र को दो बार पढ़ें। प्रश्न को समझना जरूरी होता है। परीक्षा से घबनाएं नहीं।
- बेरोजगारों की मांगों पर झुकी सरकार, 21 दिन का समय मांगा
- ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती के लिए पेपर
- शैक्षिक... बीएसटीसी, कांस्टेबल और शिक्षक भर्ती को लेकर सेमिनार 5 को
- सरकारी नौकरी पार्ट 2: राजस्थान में डेढ़ लाख नौकरियों की बाढ़, फिर भी युवा बेरोजगार
- अब स्कूलों से जारी होंगे जाति प्रमाण पत्र....वष॔ में एक बार दिया जाएगा प्रमाण पत्र
- प्रदेश के 7 हजार शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शन : तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती 2012
परीक्षा में इन बातों पर दें ध्यान-
- ध्यान भटकाने वाली बातों से बचकर रहें
- 50 से 90 मिनट तक ही करें लगातार सीटिंग, फिर ब्रेक लें
- खाने में पॉवर फूड लें ताकि एनर्जी की कमी नहीं आए
- कार्बोहाईडेट व जंक फूड से इन दिनों में बचें
- समय पर सोएं लेकिन जल्दी उठकर पढ़ें
- परीक्षा के दिनों में कम से कम 6 घंटे गहरी नींद लें
- परीक्षा से पूर्व एक दो गिलास पानी जरूर पीना चाहिए
विज्ञान वर्ग के लिए विशेष सलाह
विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह अधिक महत्वपूर्ण है कि अपने विषय की पूर्ण तैयारी व समझ रखें। यह आवश्यक है कि आप किसी पुस्तक या नोट्स आदि की भाषा को याद कर उसे हूबहू लिखें। अपनी भाषा में मौलिक व प्रश्न की प्रकृति के अनुसार पूरा उत्तर निश्चित शब्द सीमा में लिखने की कला आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। बिना किसी भय के परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। अपनी सामथ्र्य की पहचान कर उसके अनुसार पूर्ण विश्वास के साथ तैयारी करें।- पीसी खत्री व्याख्याता, भौतिक विज्ञान
छात्रों के सवाल और विशेषज्ञों के जवाब
सवाल- परीक्षा के दिनों में कितने घंटे नींद लेना जरूरी- उम्मेद प्रजापत
जवाब- कम से कम छह घंटे नींद लेना जरूरी है
सवाल- किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो क्या करें?- गीता कुमारी
जवाब- उस पर समय खराब न करें। पहले वे ही सवाल हल करें जिनके उत्तर आते हैं
सवाल- मैने एक बार सेल्फ स्टडी कर ली अब मुझे और पढऩा चाहिए या नहीं?
जवाब- जरूर पढऩा चाहिए, आप जितनी बार रीविजन करंेगे उतना ही बेहतर रहेगा।
सवाल- परीक्षा हॉल में पेपर आने पर कन्फ्यूजन कैसे दूर करें?
जवाब-प्रश्न पत्र को दो बार पढ़ें। प्रश्न को समझना जरूरी होता है। परीक्षा से घबनाएं नहीं।
- रीट 2016 लेवल 1 और लेवल 2 विशेष अध्यापको की कट अॉफ लिस्ट जारी
- 3rd Grade 2012 : स्थायीकरण ऑर्डर टोंक
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : सफल अभ्यर्थी रो रहे तकदीर का रोना, जिला प्रमुख से बोले, हमारा क्या कसूर
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्ति देने के आदेश दिए
- विशेस शिक्षको का रिजल्ट जारी...........
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: शारीरिक परीक्षा व दौड़ में 372 हुए सफल, 120 पदों पर साक्षात्कार लिए जाएंगे
- ये योगासन दिला रहा बड़े पैकेज की नौकरी,निकल रहीं बम्पर भर्तियां