About Us

Sponsor

बच्चों का भविष्य खराब होते देख खुद को नहीं रोक पाया सेवानिवृत्त शिक्षक, एक साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं निशुल्क

तखतगढ़. सेवानिवृत्ति के सात साल बाद जब विद्यालय में स्टाफ की कमी के कारणे बच्चों का भविष्य खराब होते देख सेवानिवृत्त शिक्षक से रहा नहीं गया और जुट गए फिर से बच्चों की क्लास लेने।
एक साल से बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं। बच्चों का भविष्य संवारने का यह जज्बा और जुनून पाले हुए हैं रामलाल सुथार।
दरअसल, राज्य सरकार ने इस विद्यालय को समायोजित कर दिया था, लेकिन हादसों की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने यहीं विद्यालय संचालन की मांग उठाई। ग्रामीणों की मांग पर शिक्षण कार्य उसी विद्यालय में रखा गया। रामदेव गली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल सुथार एक साल पहले प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो स्टाफ की कमी देखकर उन्हें पीड़ा हुई। तभी से उन्होंने तय किया कि वे बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।
इन्होंने कहा... जीवन का अनुभव बांटने में ही सफलता है। स्कूल में स्टाफ की कमी थी तो मुझे लगा बच्चों को पढ़ाना चाहिए। तभी से मैंने यहां नियमित रूप से कक्षाएं शुरू कर दी। बच्चों को बढ़ाकर मुझे भी अच्छा लगता है। रामलाल सुथार, सेवानिवृत्त

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts