26 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमेटी गठित - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 21 January 2017

26 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमेटी गठित

जय नारायणव्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 में हुई शिक्षक भर्ती में नियुक्त 26 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजभवन से नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए जेएनवीयू ने तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी है। कुलपति प्रो. आरपी सिंह की ओर से नियमानुसार कार्रवाई शुरू करते हुए कमेटी गठित कर 7 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जेएनवीयू शिक्षक भर्ती की तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ कुलपति प्रो. सिंह को जयपुर बुलाया गया था। तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर कुलपति 11 जनवरी को जयपुर गए थे। इस रिपोर्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर्स पद पर नियुक्त हुए 26 जनों के खिलाफ तथ्य रखे गए थे। इस मामले का सरकार की ओर से विधिक परीक्षण विधि विभाग की ओर से करवाया गया तथा इसके बाद उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय ने राज्यपाल सचिवालय को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि विधि विभाग की राय के आलोक में यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता धारित नहीं होने वाले 26 अपात्र असिस्टेंट प्रोफेसर को भी सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाना उचित होगा। राज्य सरकार की ओर से मिले इस पत्र के आधार पर राजभवन की विशेषाधिकारी उच्च शिक्षा कीर्ति शर्मा ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। आदेश आने के बाद जेएनवीयू कुलपति प्रो. सिंह ने सिंडीकेट सदस्य प्रो. अवतारलाल मीणा के संयोजन में एक कमेटी गठित की है, जो इस मामले में तथ्यों की जांच कर कुलपति को अगले एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही विश्वविद्यालय नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगा।

काबरा की गिरफ्तारी के विरोध में माहेश्वरी समाज का प्रदर्शन आज

पूर्वविधायक जुगल काबरा की प्रतिष्ठा धूमिल करने राजनैतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को माहेश्वरी समाज दोपहर 1 बजे रैली निकाल कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे। माहेश्वरी समाज के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गट्टाणी ने बताया कि पूर्व विधायक काबरा की गिरफ्तारी को लेकर समाज के लोगों में रोष है। इसके विरोध में शुक्रवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन से दोपहर एक बजे समाज के लोग रैली निकालेंगे। इस संबंध में गुरुवार को बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। बैठक में रतनलाल डागा, भंवरलाल भूतड़ा, प्रहलाद शाह, मनीष राठी, श्रीवल्लभ फोफलिया, कमल चांडक, दौलत राठी, सत्यनारायण भट्टड़ सहित समाज के लोग मौजूद थे। बैठक का संचालन भंवरलाल बाहेती ने किया।

24 जनवरी को जोधपुर बंद के लिए वार्ड नं. 53 के पार्षद अरविंद गहलोत ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यापारी विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह धुंधाड़ा, धनराज गहलोत, वीरेंद्र सोलंकी नागौरीगेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश दाधीच से संपर्क किया। गहलोत ने बताया कि सभी ने जोधपुर बंद में समर्थन देने की स्वीकृति दी। इस दौरान पुखराज पेंटर, धर्मेंद्रसिंह राठौड़, रमेश भारती, पूरण प्रकाश मेघवाल, राकेश बंजारा, जालमसिंह टाक तथा मोहित गहलोत उपस्थित थे।

शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज की बैठक आज

जोधपुर.शिक्षक भर्ती मामले में पूर्व सिंडीकेट सदस्य प्रो. डीएस खीची प्रो. चूंडावत सहित अन्य लोगों की द्वेषपूर्ण गिरफ्तारी के विरोध में राजपूत समाज की शुक्रवार को पावटा बी रोड स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन में शाम 4 बजे बैठक होगी। मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव केवी सिंह चांदरख ने बताया कि शिक्षक भर्ती मामले में सरकार अनावश्यक हस्तक्षेप कर कुछ लोगों को राजनीतिक बदले की भावना से षड्यंत्रपूर्वक फंसाना चाहती है जिससे समाज के लोगों ने रोष व्याप्त है। इस संबंध में बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved