काउंसलिंग में आए शिक्षकों ने किया हंगामा, कार्यक्रम स्थगित - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 29 December 2016

काउंसलिंग में आए शिक्षकों ने किया हंगामा, कार्यक्रम स्थगित

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) एवं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, प्रबोधक संघ आदि ने काउंसलिंग में विसंगतियों को लेकर डीईओ को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सत्यनारायण स्वर्णकार, नरेश पारीक, जगदीश गुर्जर, इंद्रा मीणा, हेमचंद शर्मा, गजराजसिंह मीणा, हेमराज खटीक, सुरेंद्र एवं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के ज्ञानसिंह, प्रबोधक संघ के राजेंद्रसिंह, राजूलाल चौधरी केसरलाल चौधरी आदि शमिल थे।

प्रारंभिकसेटअप की मर्ज हुए स्कूलों के शिक्षकों को नए सिरे से स्कूलें आबंटित करने के लिए मंगलवार को निर्धारित कर रखी काउंसलिंग विरोध, प्रदर्शन की भेंट चढ़ गई। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए शिक्षक एवं शिक्षक नेताओं ने इसमें जूनियर शिक्षकों को स्कूल चयन में प्राथमिकता देने समेत अन्य विसंगतियां होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया। इसकी सूचना मिलने के एडीएम लोकेश गौतम सीईओ ओमप्रकाश जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। उसके बाद डीईओ प्रारंभिक ने काउंसलिंग को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

वििदत रहे कि इस सत्र में जिले के कई स्कूल मर्ज हुए थे। उनके करीब 75 शिक्षक स्थायी पदस्थापन नहीं हुआ है। इन शिक्षकों का नए सिरे से पदस्थापन करने के लिए डीईओ प्रारंभिक सुभाष शर्मा ने काउंसलिंग की तिथि 27 दिसंबर तय की थी। इसमें शिक्षक सुबह 8 बजे से निर्धारित स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कोठीनातमाम में पहुंचना शुरू हो गए। करीब दोपहर 1 बजे शुरू की गई काउंसलिंग का शिक्षक एवं शिक्षक नेताओं ने बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काउंसलिंग जूनियर शिक्षकों को स्कूल के चयन में प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुभाष शर्मा ने शिक्षकों के इन आरोपों को गलत बताया है,लेकिन शिक्षक दोपहर बाद तक भी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। उसके बाद काउंसलिंग स्थगित कर दी गई। अभी अागामी तिथि निर्धारित नहीं की है।

सूचना अपडेट ही नहीं थी जिला शिक्षाधिकारी के पास : एडीएम

एडीएमलाेकेश गौतम ने बताया कि काउंसलिंग का निरीक्षण करने गए थे। वहां काउंसिलंग से संबंधित रिकॉर्ड देखा तो उसकी पूरी सूचना अपडेट नहीं थी। ऐसे में डीईओ प्रारंभिक को पहले सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में काउंसलिंग को स्थगित कर दिया।

अपरिहार्य कारणों से काउंसलिंग स्थगित : डीईओ का जवाब

डीईओप्रारंभिक सुभाष शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग पूरी पारदर्शिता से करवाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया। शिक्षकों एवं शिक्षक नेताओं के आरोप गलत है। जल्द ही काउंसलिंग की तिथि तय कर अवगत करा दिया जाएगा। अब होने वाली काउंसलिंग में शिक्षक की संख्या कम होने की संभावना है।

विधवा कोेटे एवं पहले ही लग चुके शिक्षिकाें को भी बुलाया

विधवाकोेटे से लगी राजकीय मीडिल स्कूल निवारिया की शिक्षिका भंवरबाई ने बताया कि वह अभी अनट्रेड है। उसके बावजूद उसे भी इसमें बुला लिया। इसी तरह लक्ष्मीपुरा जाटान के शिक्षक हेमंत शर्मा, दोलतराम बैरवा ने बताया कि वे सितंबर में ही स्कूल मर्ज होने के बाद से लगे हुए है। फिर भी काउंसिंलग में बुला लिया। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved