Advertisement

नए साल में आरएएस समेत 8 हजार से अधिक पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग भले ही विदा हो रहे इस साल के अंतिम दो महीनों में कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया हो, लेकिन नए साल में आयोग आरएएस 2017 समेत विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करेगा। नए साल में आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 के आयोजन से इन परीक्षाओं की शुरुआत हो सकती है। यह परीक्षा 28 व 29 जनवरी 2017 को होनी है।

आयोग इन दिनों नए साल के परीक्षा कैलेंडर की तैयारी मेंं जुटा है। आयोग की अगली महत्वपूर्ण परीक्षा आरएएस 2017 है। आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार पूर्व में संकेत दे चुके हैं कि आयोग को 500 से अधिक पदों पर यह नई भर्ती मिल सकती है। अभी आयोग को इस भर्ती की अभ्यर्थना नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही यह अभ्यर्थना मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आयोग नए साल में आरएएस 2016 की मुख्य परीक्षा का आयोजन भी करने जा रहा है। यह परीक्षा भी अब नए कैलेंडर में ही शामिल होगी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 28-29 जनवरी 2017 तिथि प्रस्तावित कर रखी है।
एसआई पदों पर होनी है भर्ती
गृह रक्षा विभाग में सब इंस्पेक्टरों के 330 पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए भी आयोग द्वारा आवेदन पत्र भराए जा चुके हैं। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए अब 12 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की है। आयोग को नए साल में कुछ और भर्तियों का तोहफा मिल सकता है। इसके बाद ही आयोग नए साल में इन पुरानी परीक्षाओं के साथ ही कुछ और नई परीक्षाओं के आयोजन भी कर सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 6510 पदों पर भी होगी भर्ती
नए साल में ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में टीचर्स ग्रेड सैकंड के 6468 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होनी है। इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा फार्म भराए जा चुके हैं। इसके साथ ही संस्कृत स्कूलों में हैडमास्टर प्रवेशिका स्कूल परीक्षा के 42 पदों पर भी भर्ती होनी है। दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन के बाद प्रदेश के स्कूलों को विभिन्न विषयों के शिक्षक मिल सकेंगे।
साक्षात्कार भी होंगे
नए कैलेंडर में यदि आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन समय पर हो जाता है, तो इसके बाद आयोग इस परीक्षा के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी इसी साल में पूरी करने की कोशिश कर सकता है। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित कॉलेज लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी अगले साल ही संभव हो सकेगी। अभी इस परीक्षा के कुछ विषयों के परिणाम भी आने शेष ।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts