Advertisement

राजस्थान सरकार का 'नोटबंदी' के बीच कर्मचारियों-पेंशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ते में किया ज़बरदस्त इज़ाफ़ा

जयपुर।राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि गत 1 जुलाई से लागू होगी। सरकार के इस फैसले से लगभग आठ लाख कर्मचारी और करीब साढ़े तीन लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है कि मौजूद असमय में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। ऐसे में अब इस वृद्धि के बाद यह बढ़कर 132 प्रतिशत हो गया है।
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा।
जुलाई से अक्टूबर माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी तथा गत एक नवम्बर से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जायेगा।
एक जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते या महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्धि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर चालू वित्त वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts