चूरू में सेना भर्ती रैली : पूरी ताकत लगा दी इन 623 युवाओं ने तब जाकर पार हुई फौजी बनने की पहली सीढ़ी - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 17 November 2016

चूरू में सेना भर्ती रैली : पूरी ताकत लगा दी इन 623 युवाओं ने तब जाकर पार हुई फौजी बनने की पहली सीढ़ी

चूरू. । दौड़ के लिए तैयार हो जाओ, दौड़ स्टार्ट, कदम बढ़ाओ, आगे बढ़ो, एक दूसरे को कट करो, शाबास-शाबास, लम्बा खींचों, आखिरी राउंड है। खींच लो, खींच लो, पास को बाड़े में घुसाओ। फेलियर निराश नहीं हों अगली भर्ती में और तैयारी के साथ आएं, पास हो जाएंगे।

इस तरह की आवाजें इन दिनों जिला खेल स्टेडियम में रात करीब तीन बजे से गूंजने लगती हैं। स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती को लेकर युवाओं में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा दौड़ में पूरी जी जान लगा दे रहे हैं। गुरुवार को झुंझुनूं जिले के झुंझुनूं व नवलगढ़ के युवाओं की दौड़ हुई।
दोनों तहसीलों के 623 युवा पास
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक कर्नल देवराज पात्रा ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए झुंझुनूं व नवलगढ़ के 7441 युवाओं ने आवेदन किया था लेकिन 5200 युवाओं ने दौड़ लगाई। दौड़ में 623 युवा कामयाब रहे जबकि 4577 युवा फेल हो गए। 2241 युवाओं ने रैली में भाग नहीं लिया।
कई युवाओं के बहे आंसू,सर प्लीज,प्लीज आखिरी मौक है...
गुरुवार की सुबह दोनों तहसीलों के सैकड़ों युवाओं के लिए जीवन में नई खुशियां दे गया तो हजारों युवाओं को मायूस कर गया। चयन के लिए अनेकों युवा हर संभव प्रयास करते नजर आए। तीन सौ से अधिक युवा केवल एक दो सैकेंड से चूक गए। अवरोधक रस्सी खिंचते ही उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े।
कुछ युवा अधिकारियों से गिड़गिड़ाने लगे की सर प्लीज,प्लीज मेरे जीवन का आखिरी मौका है, , सर जाने दीजिए, प्लीज। कुछ युवा बाड़े के पास लेट गए, नहीं उठने पर सेना को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस को देख युवा उठ गए और सेना कर्मचारियों ने उन्हे पकड़ कर बाहर किया।
दौड़ से पहले बता रहे दौड़ के नियम
सूबेदार मेजर एसबी दौड़ शुरू होने से पहले युवाओं को दौड़ के तरीके व नियम बता रहे हैं। यह भी बता रहे हैं कि असफल युवा किस तरह आगे की तैयारी करें।
आज दौड़ेंगे राजगढ़ व सुजानगढ़ के युवा
सहायक भर्ती अधिकारी मेजर जसविंदर ङ्क्षसह ने बताया शुक्रवार को राजगढ़ व सुजानगढ़ के युवाओं की दौड़ होगी। यहां से विभिन्न पदों के लिए कुल 7660 युवाओं ने आवेदन किया है। प्रवेश रात दो बजे से शुरू हो जाएगा और सुबह सात बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
इसके बाद आने वाले युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सैनिक सामान्य पद के लिए सभी तहसीलों की अपेक्षा राजगढ़ से सबसे अधिक आवेदन आएं हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है यहां के युवाओं में सेना में जाने की कितनी ललक है।
कल दौड़ेंगे यहां के युवा
19 नवंबर को झुंझुनूं जिले की मलसीसर व उदयपुर वाटी तहसील के युवाओं की दौड़ होगी। यहां से विभिन्न पदों के लिए कुल 7849 युवाओं ने आवेदन किया है।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved