Advertisement

मध्यावधि अवकाश में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले कार्य तथा उनके मूल्याङ्कन की रूप-रेखा

शिक्षक प्रतिदिन तथा मध्यावधि एवं शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को गृहकार्य देते हैं। गृहकार्य से जहाँ बच्चे में लिखित अभिव्यक्ति में सुधार होता है वहीं पूर्व के अधिगम का सबलीकरण होता है।
गृहकार्य के मूल्यांकन के आधारों में कार्य की पूर्णता, शुद्धता, स्पष्टता, सुंदरता, साजसज्जा, कार्य के प्रति सजगता आदि शामिल होते हैं।
अतः शिक्षक विद्यार्थियों को मध्यावधि अवकाश में गृहकार्य देते समय विद्यार्थियों को इन सबके बारे मेंविस्तार से जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि सम्मान हेतु समग्र रूप से मूल्याङ्कन हो सके।
विद्यार्थी सभी विषयों का गृहकार्य एक ही note book में करेंगे। note book के प्रथम पृष्ठ पर शपथ लिखेंगे।
*गृहकार्य मूल्यांकन समितियाँ*
★ कक्षा स्तर :
- परीक्षा प्रभारी - अध्यक्ष
- कक्षाध्यापक - संयोजक
- प्रत्येक विषयाध्यापक - सदस्य
★ शाला स्तर :
- संस्था प्रधान। - अध्यक्ष
- परीक्षा प्रभारी। - संयोजक
- बोर्ड कक्षाध्यापक - सदस्य
■ जिला स्तर :
- जि शि अ - अध्यक्ष
- शै प्र अ - संयोजक
- उ नि प्रतिनिधि - सदस्य
■ मण्डल स्तर :
- उप निदेशक - अध्यक्ष
- सहायक निदेशक - संयोजक
- मण्डल के जि शि अ - सदस्य
*मूल्याङ्कन के आधार*
(प्रत्येक विषय अध्यापक द्वारा मूल्याङ्कन किया जाएगा, नोट बुक में किसी भी तरह का अंकन यथा अशुद्धियों का चिह्नीकरण, अंक आदि नही किया जाएगा। प्रदत्त अंकों की पृथक् से सूचि तैयार कर कक्षाध्यापक को सुपुर्द की जाएगी, कक्षाध्यापक समेकित कर परीक्षा प्रभारी को सौंप देंगे। प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों का चयन अधिकतम प्राप्तांक विद्यार्थियों में से कक्षा स्तर पर किया जाएगा।
प्रत्येक विषयाध्यापक द्वारा -
प्रदत्त कार्य पूर्ण करने पर 20 अंक
वर्तनी सम्बन्धी शुद्धता 10 अंक
अक्षरों की बनावट 5 अंक
स्वच्छता एवं स्पष्टता 5 अंक
साज सज्जा 5 अंक
कार्य के प्रति सजगता/अनुशासन 5 अंक
*कुल अंक 50*
-------------------------------------
प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को शाळा स्तर पर उनके प्राप्तांकों के आधार पर चयनित किया जाएगा।
--------------------------------------
शाला स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर शामिल ही सकते हैं। जिला स्तर पर प्राप्त प्रविष्ठियों में से तीन विद्यार्थियों का जिला स्तर पर चयन किया जाएगा।
--------------------------------------
जिला स्तर की तरह ही मण्डल स्तर पर चयन किया जाएगा।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
*सभी संस्था प्रधानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ज्योति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ*
ओमप्रकाश सारस्वत
उप निदेशक
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts