दीपावली पर शिक्षकों को खुशखबरी, थर्ड ग्रेड टीचर को प्रमोट करने की तैयारी: छह विषयों के 269 व्याख्याताओं को नियुक्ति - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 18 October 2016

दीपावली पर शिक्षकों को खुशखबरी, थर्ड ग्रेड टीचर को प्रमोट करने की तैयारी: छह विषयों के 269 व्याख्याताओं को नियुक्ति

बीकानेर।लंबे समय से इंतजार कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर मंडल माध्यमिक में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों को दीपावली से पहले प्रमोट किया जाएगा। थर्ड ग्रेड से सैकंड ग्रेड शिक्षक पदों पर वर्ष 2016-17 की डीपीसी 20 अक्टूबर को अजमेर में होगी।
बीकानेर मंडल स्तर पर इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के लगभग 1500 थर्ड ग्रेड शिक्षकों सैकंड पदों पर प्रमोट किया जाएगा। मंडल स्तर पर शिक्षकों की पात्रता सूचियां पूर्व में ही जारी कर दी गई है।
अब आरपीएससी से डीपीसी की तिथि निर्धारित की गई है। हालांकि शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल से लेकर व्याख्याता पदों पर वर्ष 2016-17 की डीपीसी चार माह पूर्व ही हो गई थी, लेकिन मंडल स्तर पर शिक्षकों की डीपीसी का कार्य लंबित चल रहा है। उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि डीपीसी होने के बाद अगले माह तक चयनित शिक्षकों को पदस्थापन दिया जाएगा।
छह विषयों के 269 व्याख्याताओं को नियुक्ति
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग में आरपीएससी से चयनित छह विषयों के 269 व्याख्याताओं को पोस्टिंग दी गई है। इन व्याख्याताओं की काउंसलिंग सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में हुई। मेरिट के आधार पर नव चयनित व्याख्याताओं को रिक्त पद आबंटित किए गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी.एल.स्वर्णकार ने बताया कि नव नियुक्ति व्याख्याताओं को पांच नवंबर तक नव पदस्थापन स्थान पर ज्वॉइन करना होगा। उन्होंने बताया कि छह विषयों की इस काउंसलिंग में गणित के 263, समाजशास्त्र के 9, राजस्थानी के 5, सिंधी के 4 और संगीत व दर्शनशास्त्र के एक-एक व्याख्याता पहुंचे। गणित विषय में छह नव चयनित व्याख्याता अनुपस्थित रहे। काउंसलिंग के दौरान विशेष वर्ग में शामिल अभ्यर्थियों को मेरिट तोड़कर पोस्टिंग में प्राथमिकता दी गई।

संयुक्त निदेशक कार्मिक विजय शंकर आचार्य ने बताया कि आरपीएससी स्तर पर शेष विषयों के व्याख्याताओं के आवेदन पत्रों की जांच का काम चल रहा है। आयोग की ओर से रिकमंडेशन आते ही जल्द ही अन्य विषयों की काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी। गौरतलब है कि आयोग की ओर से गत जुलाई माह में 19 विषयों से संबंधित व्याख्याताओं के 13098 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved