अधिकारियों ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 24 September 2016

अधिकारियों ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

बांसवाड़ा / जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर शुक्रवार को बतौर एडोप्टर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों में जाकर इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा आकस्मिक जांच का कार्य किया गया। इसके तहत विद्यालय प्रारंभ होने के साथ वहां स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच की।
कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार कोठारी ने रा.उ.मा.विद्यालय वजवाना, रा.उ.मा.विद्यालय भीमसौर एवं रा.उ.मा.विद्यालय सरेड़ीबड़ी में शिक्षकों की उपस्थिति की औचक जांच की वहीं छात्र-छा़त्राओं के नामांकन के मुकाबले में आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या की भी जांच की। वजवाना विद्यालय में प्रातः 8.05 बजे तक मात्र एक ही शिक्षक उपस्थित पाये गए जबकि वहां कुल 13 शिक्षक व अन्य कार्मिक पदस्थापित हैं। अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों में महेन्द्र समाधिया, रमणलाल लबाना, देवशंकर सुथार, श्रीमती कल्पना सक्सेना, प्रदीप कुमार पाठक, नरेन्द्र सिंह चंद्रावत, अरविन्द पाठक, संगीता सोनी, मीनाक्षी भट्ट, हेमलता राव, भुवनेशचंद्र त्रिवेदी तथा रामलाल यादव शामिल हैं। इसी प्रकार राउमा विद्यालय भीमसौर में 8.20 बजे तक श्रीमती रेखा त्रिवेदी, ओमप्रकाश पटेल, श्रीमती लीला जोशी, श्रीमती जया पाटीदार, यास्मीन खान, श्रीमती ममता त्रिवेदी, विट्ठल गर्ग तथा परमजीत सिंह अनुपस्थित पाये गये जबकि राउमा विद्यालय सरेड़ी बड़ी में प्रातः 8.50 बजे तक रमेशचंद्र शुक्ला, लक्ष्मी नारायण टेलर, कैलाश पुरी साधु, श्रीमती अर्चना भट्ट, कांतिलाल मेहता तथा प्रकाशचन्द्र जोशी अनुपस्थित पाये गये।

शुक्रवार को किये विद्याालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कुल 211 विद्यालयों में 168 शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारीगण अनुपस्थित पाये गये । जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालिया खेडा, छपड, रतनपुरा गलिया स्कूल बन्द पाई गई ।

इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बजरंगलाल वर्मा ने खोड़न और सुजाजी का गड़ा, करण सिंह चौहान तहसीलदार गढ़ी ने भीमपुर व पालोदा, आर.के. जाट विकास अधिकारी गढ़ी ने उम्बाड़ा व आसोड़ा, विकास अधिकारी अरथुना रमेश मीणा ने भतार व नाहली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् दिनेश कोठारी ने आनंदपुरी व पाटनवाधरा, तहसीलदार आनंदपुरी संग्राम सिंह ने वरेठ एवं चिकलीतेजा, विकास अधिकारी आनंदपुरी आर.के.जैन ने चोरड़ी व उदयपुरा बड़ा, उपखण्ड अधिकारी बागीदौरा लहरीकुमार जैन ने बालावाड़ा एवं रोहनिया, तहसीलदार गांगड़तलाई चतरलाल मीणा ने तहसीलदार ने गांगड़तलाई व सल्लोपाट, तहसीलदार बागीदौरा परमानंद मीणा ने करजी एवं पीपलोद, नायक तहसीलदार बागीदौरा घनश्याम व्यास ने राखो एवं पाटन, कार्यवाहक विकास अधिकारी बागीदौरा भूपेश व्यास ने सुवाला व बारीगामा, विकास अधिकारी गांगड़तलाई पप्पुलाल मीणा ने टांडी नानी एवं चरकनी, उपखण्ड अधिकारी कुशलगढ़ सत्यनारायण आचार्य ने बडवास बड़ी एवं बड़वास छोटी, तहसीलदार कुशलगढ़ मूलचन्द मीणा ने डूंगरीपाड़ा व काकनवानी, विकास अधिकारी कुशलगढ़ नन्दलाल डोडियार ने बड़ी सरवा व बस्सी, नायब तहसीलदार सज्जनगढ़ अशोक रैबारी ने बिलड़ी एवं गोदावाड़ा, विकास अधिकारी सज्जनगढ़ सुश्री कुमुद सोलंकी ने बावड़ीपाड़ा व भूराकुआ, उपखण्ड अधिकारी घाटोल राजीव द्विवेदी ने सवनिया एवं बड़ी पडाल, तहसीलदार घाटोल गोपाललाल ले गोरछा एवं भूंगड़ा, उप पंजीयक, बांसवाड़ा माजिद मोहम्मद ने बड़लिया एवं मूंगाणा, विकास अधिकारी घाटोल बापुलाल यादव ने दूदका व मोनामगरी, उपखण्ड अधिकारी बांसवाड़ा अंशदीप रल्ह ने ठीकरिया व भापोर, तहसीलदार बांसवाड़ा सोहनलाल शर्मा ने सियापुर एवं सालिया, विकास अधिकारी बांसवाड़ा दलीपसिंह ने झरनिया व बोरिया, तहसीलदार आबापुरा बनवारीलाल शर्मा ने बोरखाबर एवं खेड़ावडलीपाड़ा, उपखण्ड अधिकारी छोटी सरवन विजयेश पण्ड्या ने कटुम्बी एवं बारी, विकास अधिकारी छेाअी सरवन मृगेन्द्र कुमार शर्मा ने दानपुर एवं हरनाथपुरा, विकास अधिकारी तलवाड़ा अरविन्द कुमार ने बडगांव एवं चिड़ियावासा तथा नायब तहसीलदार बांसवाड़ा कैलाश गौतम ने बोरवट एवं भचड़िया विद्यालयों में जाकर स्टाफ एवं छात्र-छा़त्राओं की उपस्थिति की जांच की।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved