पाली.यदि आप में देश सेवा का जज्बा है तो आपके पास सुनहरा अवसर है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस (सम्मिलित रक्षा सेवा) के लिए बड़ी संख्या में सेना में ऑफिसर पद के लिए भर्ती की जा रही है। भारतीय सैनिक अकादमी, वायु सेना अकादमी और भारतीय नौ सेना अकादमी के लिए 413 पदों के लिए ऑफिसर भर्ती किए जाएंगे।
सेना में भर्ती होकर आप देश सेवा का सपना पूरा कर सकते हैं। भर्ती में एनसीसी सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जाएगी। इनके लिए पद निर्धारित किए हुए हैं।कैसे करें आवेदनउम्मीदवारों को www.upsconline.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2016 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट है। परीक्षा आरंभ होने से तीन सप्ताह पूर्व पात्रउम्मीदवारों को ई प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ई प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिससे डाउनलोड किया जा सकेगा। 23 अक्टूबर को होगी परीक्षापात्रता की शर्तें-भारत का नागरिक हो-नेपाल की प्रजा हो या-भूटान की प्रजा हो-तिब्बती शरणार्थी, जो स्थायी रूप से रहने के इरादे से पहली जनवरी 1962 सेपहले आ गया हो या-भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से रहने के उद्देश्य से पाकिस्तान, बर्ता, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों जैसे कीनिया, यूगांडा तथा तंजानिया संयुक्त गणराज्य, जाम्बिया, मालावी, जैरे तथा इथियोपिया या वियतनाम से प्रव्रजन करके आया हो।(नेपाल के गोरखों को छोड़कर भारत के अलावा अन्य देशों के नागरिकों के लिएभारत सरकार की ओर से दिया गया पात्रता प्रमाण पत्र जरूरी है।)ये उम्र जरूरी-भारतीय सैनिक अकादमी के लिए : केवल एेसे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले तथापहली जुलाई 1998 के बाद का न हो-भारतीय नौ सेना अकादमी के लिए: केवल एेसे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले तथापहली जुलाई 1998 के बाद न हो।-वायु सेना अकादमी के लिए: केवल वे उम्मीदवार पात्र है जो 1 जुलाई 2017 से 20 से 24 वर्ष के है अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 1997 के बाद का नही होना चाहिए।शैक्षणिक योग्यता-भारतीय सैनिक अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष योग्यता।-भारतीय नौसेना अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्था से इंजीनियर में डिग्री।-वायु सेना अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10प्लस2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनियरी में स्नातक।विशेष : तीनों सेनाओं में पहली वरियता वाले स्नातकों को ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र के रूप में सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के दिन प्रस्तुत करना होगा। एेसे उम्मीदवार भी अवेदन कर सकते हैं जो अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं।पहले आओ, पहले पाओचेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर केन्द्रों के सिवाय प्रत्येककेन्द्र पर आवंटित उम्मीदवारों की संख्या की अधिकतम सीमा निर्धारित होगी। केन्द्रों के आवंटन पहले आओ, पहले पाओ पर आधारित होगा। यदि किसी विशेष केन्द्र की क्षमता पूरी हो जाती है तब वहां किसी आवेदन को कोई केन्द्र आवंटित नहीं किया जाएगा। जिन आवेदकों को निर्धारित अधिकतम सीमा की वजह से अपनी पसंद का केन्द्र नहीं मिलता है तब उन्हें शेष केन्द्रों में से एक केन्द्र का चयन करना होगा। आवेदकों को शीघ्र आवेदन करना चाहिए जिससे उन्हें पसंद का केन्द्र मिल सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सेना में भर्ती होकर आप देश सेवा का सपना पूरा कर सकते हैं। भर्ती में एनसीसी सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जाएगी। इनके लिए पद निर्धारित किए हुए हैं।कैसे करें आवेदनउम्मीदवारों को www.upsconline.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2016 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट है। परीक्षा आरंभ होने से तीन सप्ताह पूर्व पात्रउम्मीदवारों को ई प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ई प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिससे डाउनलोड किया जा सकेगा। 23 अक्टूबर को होगी परीक्षापात्रता की शर्तें-भारत का नागरिक हो-नेपाल की प्रजा हो या-भूटान की प्रजा हो-तिब्बती शरणार्थी, जो स्थायी रूप से रहने के इरादे से पहली जनवरी 1962 सेपहले आ गया हो या-भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से रहने के उद्देश्य से पाकिस्तान, बर्ता, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों जैसे कीनिया, यूगांडा तथा तंजानिया संयुक्त गणराज्य, जाम्बिया, मालावी, जैरे तथा इथियोपिया या वियतनाम से प्रव्रजन करके आया हो।(नेपाल के गोरखों को छोड़कर भारत के अलावा अन्य देशों के नागरिकों के लिएभारत सरकार की ओर से दिया गया पात्रता प्रमाण पत्र जरूरी है।)ये उम्र जरूरी-भारतीय सैनिक अकादमी के लिए : केवल एेसे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले तथापहली जुलाई 1998 के बाद का न हो-भारतीय नौ सेना अकादमी के लिए: केवल एेसे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले तथापहली जुलाई 1998 के बाद न हो।-वायु सेना अकादमी के लिए: केवल वे उम्मीदवार पात्र है जो 1 जुलाई 2017 से 20 से 24 वर्ष के है अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 1997 के बाद का नही होना चाहिए।शैक्षणिक योग्यता-भारतीय सैनिक अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष योग्यता।-भारतीय नौसेना अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्था से इंजीनियर में डिग्री।-वायु सेना अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10प्लस2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनियरी में स्नातक।विशेष : तीनों सेनाओं में पहली वरियता वाले स्नातकों को ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र के रूप में सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के दिन प्रस्तुत करना होगा। एेसे उम्मीदवार भी अवेदन कर सकते हैं जो अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं।पहले आओ, पहले पाओचेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर केन्द्रों के सिवाय प्रत्येककेन्द्र पर आवंटित उम्मीदवारों की संख्या की अधिकतम सीमा निर्धारित होगी। केन्द्रों के आवंटन पहले आओ, पहले पाओ पर आधारित होगा। यदि किसी विशेष केन्द्र की क्षमता पूरी हो जाती है तब वहां किसी आवेदन को कोई केन्द्र आवंटित नहीं किया जाएगा। जिन आवेदकों को निर्धारित अधिकतम सीमा की वजह से अपनी पसंद का केन्द्र नहीं मिलता है तब उन्हें शेष केन्द्रों में से एक केन्द्र का चयन करना होगा। आवेदकों को शीघ्र आवेदन करना चाहिए जिससे उन्हें पसंद का केन्द्र मिल सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
No comments:
Post a Comment