About Us

Sponsor

मिड-डे-मील: अब शिक्षकों को मोबाइल पर भेजनी होगी पोषाहार की सूचना


जोधपुर।सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों के मिड-डे-मील प्रभारियों को अब पोषाहार खाने वाले बच्चों की रोजाना की सूचना मोबाइल से नोडल को देनी होगी। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों को मोबाइल मैसेज की राशि एसएमसी से और माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों को विकास कोष या छात्र कोष से दी जाएगी।
सूचना गलत तो दुबारा भेजना होगा
सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल से मिड-डे-मील की सूचना देने का आदेश जारी किया है। इसके तहत अब कोई भी शिक्षक आंकड़ों में हेरफेर नहीं कर सकेगा। प्राथमिक स्कूलों में जिस दिन बच्चे पोषाहार खाएंगे, उस दिन पोषाहार प्रभारी अंग्रेजी में P लिखकर छात्र उपस्थिति संख्या और लाभांवित की संख्या का एसएमएस करेंगे। मिडिल स्कूलों में U टाइप करके उपस्थिति और लाभान्वितों की जानकारी देनी होगी। जिस दिन पोषाहार प्रभारी नहीं आएगा, उस दिन संस्था प्रधान यह सूचना देंगे। सूचना गलत भेजने पर दुबारा निर्धारित पैटर्न में भेजना होगा। पोषाहार प्रभारी या संस्था प्रधान बदलने की स्थिति में शाला दर्शन और शाला दर्पण पर नए पोषाहार प्रभारी और संस्था प्रधान की सूचना उनके मोबाइल नंबर देने होंगे।
तीन दिन मैसेज नहीं किया तो मिलेगा नोटिस
पोषाहारका लगातार तीन दिन तक मैसेज नहीं देने वाले प्रभारी या संस्था प्रधान को संबंधित बीईओ कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। पोषाहार प्रभारी जिस दिन पोषाहार की जानकारी नहीं देगा उस दिन दोपहर दो बजे राज्य स्तर पर मैसेज भेजा जाएगा। जवाब नहीं देने पर शाम को चार बजे संबंधित संस्था प्रधान को मैसेज किया जाएगा। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है तो इसका पता संबंधित बीईओ द्वारा लगाया जाएगा।

शिक्षक-कर्मचारियों ने किया विरोध
राज्यसरकार के सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों की राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया, राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एसएम के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पूनमचंद व्यास जिलाध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने इसका विरोध करते हुए इसमें संशोधन की मांग की है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष रहने वाले शिक्षकों की लिस्टें बनाने का काम जारी है। शुक्रवार देर रात ये लिस्टें निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा से उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा आएगी जिसे शनिवार को पूरी करके उसे विभागीय वेबसाइट डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में चस्पां करनी है। इसके बाद विशेष श्रेणी वाले शिक्षकों से प्रमाण पत्र लेकर उनको वरीयता में स्थान देना होगा। इसमें 8 जुलाई को प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, समस्त संविदाकर्मी, 9 10 जुलाई को अध्यापक लेवल-1 माध्यमिक शिक्षा से प्रारंभिक शिक्षा को मिले शारीरिक शिक्षक, 11 12 जुलाई को तृतीय श्रेणी लेवल-2 के विषयवार शिक्षक, 13 जुलाई को अनुपस्थित रहने वाले और 15 जुलाई को काउंसलिंग पूरी होने पर पदस्थापन समायोजन के आदेश होंगे।

शिक्षकों ने जताया आभार
राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील ने राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की काउंसलिंग करने के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार जताया है। इसको लेकर संघ के प्रदेश महामंत्री परसराम तिवाड़ी की अध्यक्षता में उम्मेद उद्यान में बैठक हुई, जिसमें देवीसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल मांजू, शौकत अली लोहिया, भंवरसिंह राठौड़, नरपतसिंह चारण, दुर्गाराम गौड़, राजेंद्र सोलंकी आदि मौजूद थे।
पातेय वेतन प्रधानाध्यापक वरिष्ठ अध्यापक 2009 संघर्ष समिति का धरना 19वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। समिति संयोजक नारायण सिंह तोलेसर ने बताया कि सरकार पातेय वेतन हैडमास्टर और वरिष्ठ अध्यापकों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है इसलिए उनका संघर्ष जारी रहेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts