शिक्षकों ने दिया धरना, काउंसलिंग प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने की मांग - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 1 June 2016

शिक्षकों ने दिया धरना, काउंसलिंग प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने की मांग

स्टाफिंग पैटर्न के विरोध में मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। संघ जिलाध्यक्ष दलपतसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित धरने में संघ पदाधिकारियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया की विसंगति के संबंध में शिक्षकों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय को प्रयोगशाला बनाकर राज्य सरकार के शैक्षिक ढांचे को ध्वस्त करने की नीति से राज्य के शिक्षकों, विद्यार्थियों अभिभावकों में रोष व्याप्त है। शिक्षा विभाग के प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा के पदों को अधिशेष कर स्टाफिंग पैटर्न के नाम विसंगतियों अनियमितताओं को लेकर सरकार को दूरगामी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मंडल संगठन मंत्री गोपालसिंह ने कहा कि परिवेदनाओं की अनदेखी कर काउंसलिंग जारी रखने पर न्यायालय को रोक लगानी पड़ी। उन्होंने वरीयता स्थानांतरण नीति के नियमों को मनमाने ढंग से काउंसलिंग परिवर्तन करने पर शिक्षकों में असंतोष पनपने की बात कही। संगठन संरक्षक मदनसिंह राठौड़ ओमप्रकाश खंडेलवाल ने परिवेदनाओं का निष्पादन कर संगठन की ओर से प्रस्तावित सुझावों को सम्मिलित करने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की। जिला मंत्री अंबिकाप्रसाद तिवारी ने कहा कि बीईईओ डीईओ कार्यालय की ओर से जारी की गई सूचियों में कार्यालय स्तर पर वरीयता रिक्त स्थान की जानकारियों में कई अनियमितताएं हैं जिन्हें दुरुस्त किए बिना काउंसलिंग किए जाने पर संगठन की ओर से विरोधस्वरुप आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने सूचियों का प्रकाशन सात दिन पूर्व किया जाकर संबंधित शिक्षक की परिवेदना का निष्पादन करने की मांग की। धरने को संघ के गोविंदसिंह राव, हरिकिशन चौधरी, नवाब खां, जबरसिंह राजपुरोहित, रायमल जाट, रमेश राजपुरोहित हनुमान चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

धरनाप्रदर्शन के बाद जिले की सभी उपशाखा से पहुंचे शिक्षक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। शिक्षकोंं के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनिल कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में लेवल 1 2 के विषयवार समायोजन, अधिशेष की अनियमितता विसंगतियों सहित 6डी में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन विकल्प लेकर वरीयतानुसार किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने किडनी हृदय प्रत्यारोपण वाले शिक्षकों को अधिशेष नहीं करने, 6डी में नियुक्ति तिथि विषयों में हेराफेरी को ठीक करने, एसटीसी बीएड दोनों योग्यताधारी को लेवल 1 में मानने तथा पूर्व में माध्यमिक शिक्षा में समायोजित शिक्षकों को यथावत रखने की मांग की।

जिले भर से पहुंचे शिक्षको ने जताया विरोध

धरनाप्रदर्शन में आहोर अध्यक्ष जवानसिंह मांगलिया, सायला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़, जालोर मंत्री प्रशांतसिंह, भीनमाल अध्यक्ष ओमप्रकाश, सांचौर मंत्री श्रवण कुमार, महिला संभाग मंत्री प्रियंका शर्मा, किशोर रामावत, हीराराम चौधरी, कृष्ण कुमार, हरचंद चौधरी सहित जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, जसवंतपुरा, चितलवाना सांचौर उपशाखा से आए पदाधिकारी सदस्य शिक्षकों ने भाग लेकर सरकारी नीतियों के प्रति अपना विरोध जताया।

जालोर. शिक्षक संघ की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ता कलेक्टर को ज्ञापन देते संघ पदाधिकारी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved