Advertisement

विभाग की रिपोर्ट तैयार, सरकार के काउंसलिंग की तारीख तय करने का इंतजार

प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षकों का समायोजन पूरा होने के बाद अब माध्यमिक से प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने की रिपोर्ट शनिवार को राज्य सरकार को भेजी गई है। 
इसके तहत माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, 2012 की शिक्षक भर्ती में शामिल अध्यापक, अधिशेष शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भेजे जाएंगे। प्रदेश में ऐसे करीब बीस हजार शिक्षकों को इधर-उधर किया जाएगा। जोधपुर में करीब 700 शिक्षकों को हटाने की उम्मीद है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शनिवार को रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया। अब सरकार द्वारा काउंसलिंग की तारीख तय की जाएगी। संभावना है कि आगामी 17 जून तक या इससे पहले काउंसलिंग की तारीख जाएगी। इधर राजस्थान पंचायतराज शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षकों के आने से बच्चों का रिजल्ट भी सुधरेगा और शिक्षकों के रिक्त पद भी भर जाएंगे। 

अभीचल रहा है जॉइनिंग का काम| गतआठ जून को प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए लेवल-1 और लेवल-2 के 1559 शिक्षकों को पोस्टिंग देने का काम किया गया। इन शिक्षकों को 15 जून को जॉइनिंग के आदेश दिए गए। अभी तक इन शिक्षकों द्वारा रिलीविंग और जॉइनिंग का काम किया जा रहा है। 

प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षकों का समायोजन का मामला

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts