Advertisement

8500 शिक्षकों को आधी रात मैसेज कर मांगी परिवेदनाएं

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले लेवल-1, लेवल-2 के साढ़े आठ हजार शिक्षकों को विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात को मोबाइल पर मैसेज भेजकर अपनी संस्थापन संबंधी सूचनाएं चैक करने के लिए अड़तालीस घंटे का समय दिया गया है। इसमें शिक्षकों के संस्थापन संबंधी दस्तावेज में गड़बड़ी होने पर उनसे संबंधित बीईओ कार्यालय में परिवेदनाएं ली जा रही है।
यह कार्य रविवार को समाप्त होगा। हाल ही में प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा में समायोजन किया गया था। इसके बाद माध्यमिक से प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने की कवायद शुरू हो गई है। अब प्रारंभिक शिक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षकों का पता करने के लिए विभाग ने शुक्रवार रात को जिले की प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत साढ़े आठ हजार शिक्षकों को उनके नाम, जन्मतिथि, प्रथम नियुक्ति तिथि, स्कूल का नाम आदि की जानकारी उनके मोबाइल पर भेजी और कोई त्रुटि होने पर संबंधित बीईओ कार्यालय में परिवेदना देने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने सभी बीईओ कार्यालय को शनिवार और रविवार के दिन खुला रखने के निर्देश दिए है। 

विभाग ने शिक्षकों को उनके नाम, पदनाम, लेवल-1 या लेवल-2, प्रथम नियुक्ति तिथि, जन्म तिथि आदि की जानकारी तो दे दी, लेकिन मोबाइल मैसेज में एकल महिला, विधवा, परित्यक्ता, संक्रमित बीमारी या दिव्यांग कैटेगरी की अलग या सामान्य रूप से कोई लिस्ट नहीं निकाली। विभाग ने सभी को सामान्य शिक्षक मानते हुए यह सूचना भेजी है। लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षकों का पता करके पहले तो उनकी सूची को व्यवस्थित करना। साथ ही इन शिक्षकों के पूर्व में यदि को त्रुटि रह गई हो तो उसे सही करना है। इसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि कहां कितने अधिशेष शिक्षक है। ताकि भविष्य में सरकारी आदेशों के तहत उनको नियमानुसार लेवल-1 को प्राथमिक और लेवल-2 की दुबारा काउंसलिंग होती है तो व्यवस्थित की जा सके। 

सूचनाओंको अपडेट करना है : 

^फिलहाल शिक्षकों की संस्थापन संबंधी कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे अपडेट किया जा रहा है। यह कार्य दो दिन चलेगा। इसमें शिक्षकों को मैसेज करके उनसे संस्थापन के बारे में कोई गड़बड़ी होने पर उनसे पूछा जा रहा है और परिवेदना भी ली जा रही है। 

-प्रभुलाल पंवार, डीईओप्रारंभिक शिक्षा 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts