About Us

Sponsor

125 स्कूलों के सेटअप बदलने में गलती, अब शिक्षकों को रिलीव नहीं करने के आदेश

उदयपुर.प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन को लेकर हुई काउंसलिंग में शिक्षा अधिकारियों ने बिना जांचे ही करीब सवा सौ से ज्यादा सरकारी स्कूलों को गड़बड़ी से टीएसपी-नॉन टीएसपी में मानकर शिक्षकों को नियुक्ति दे दी।
जो स्कूल टीएसपी क्षेत्र में है उसे नॉन टीएसपी में मान लिया और जो नॉन टीएसपी में है उसे टीएसपी में मानते हुए शिक्षकों को नियुक्ति दी गई।
डीईओ ने जारी किए आदेश
गड़बड़ी उजागर हुई तो डीईओ ने आनन-फानन में ऐसे शिक्षकों को रिलीव नहीं करने के आदेश जारी कर दिए। इतना नहीं, बल्कि शाला दर्पण पोर्टल पर कई शिक्षकों के सब्जेक्ट बदल दिए और जिन स्कूलों में पद रिक्त नहीं हैं उनमें रिक्त पद दर्शा दिए। ऐसे में काउंसलिंग से गलत पोस्टिंग हो गई। अब डीईओ कार्यालय में ऐसे शिक्षकों की परिवेदनाएं देने के लिए भीड़ लगी है। 309 से ज्यादा परिवेदनाएं मिल चुकी हैं, जिन्हें महज तीन दिन में 22 जून तक निपटाना मुश्किल है।
- कुराबड़ ब्लाक के उमावि भैसड़ाखुर्द को टीएसपी में बताते हुए लेवल-1 और 2 के दो शिक्षकों को यहां नियुक्ति दे दी।
- जबकि, यह स्कूल नॉन टीएसपी में हैं और इस स्कूल में लेवल-1 के 3 पद खाली हैं।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईदानर फीला नॉन टीएसपी में हैं।
- लेकिन, इसे टीएसपी में मानते हुए यहां कार्यरत शिक्षिका शीला सालवी को टीएसपी क्षेत्र के स्कूल लसाड़िया के खजूरी में पदस्थापित कर दिया।
- राउमावि बछार स्कूल टीएसपी में हैं लेकिन यहां के शिक्षक अबरार खां पठान को गोगुंदा के ढिकोड़ा नॉन टीएसपी में नियुक्ति दे दी।
- सामाजिक विज्ञान लेवल-2 की शिक्षिका साधना पांडे को प्राथमिक विद्यालय कमली गिर्वा टीएसपी से नॉन टीएसपी उकार कुराबड़ लगा दिया।
शिक्षक संघ करेंगे प्रदर्शन
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से माध्यमिक प्रथम कार्यालय पर सुबह 11 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। डीईओ से परिवेदनाओं के जल्द निस्तारण की मांग की जाएगी।
इनका क्या है कहना
डीईओ नारायण प्रजापति ने कहा है कि बीईईओ ने जो सूची भेजी थी, उसे ही हमने माध्यमिक को भेजा है। उसमें जो भी कमियां रही है उसकी परिवेदना ली जा रही है। इनका निस्तारण उपनिदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी के निर्देशन में किया जाएगा।
शाला दर्पण में भी दी गलत जानकारी
संस्था प्रधानों ने शाला दर्पण में अपने स्कूल के रिक्त पद संबंधी गलत जानकारी भर दी, जिसकी वजह से सैकड़ों शिक्षकों की गलत पोस्टिंग हो गई। रंजना पंचोलिया राउमावि पलोदड़ा में वाणिज्य विषय की लेवल-1 शिक्षिका है। इन्हें शाला दर्पण में लेवल 2 बताया गया, जबकि स्कूल में लेवल- 1 के 3 पद खाली हैं। इसी तरह राउमावि कुण्डा सेमारी के शिक्षक कालूलाल कलाल को सामाजिक विज्ञान की बजाय विज्ञान, लता टेलर को हिन्दी की बजाय संस्कृत और ओम प्रकाश मेहता सामाजिक के बजाय अंग्रेजी का शिक्षक बता दिया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts