जालोर जिले में नए सत्र में भरे जाएंगे प्रिंसिपल शिक्षकों के रिक्त पद - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 2 May 2016

जालोर जिले में नए सत्र में भरे जाएंगे प्रिंसिपल शिक्षकों के रिक्त पद

कोई कन्हैया ना बने इसलिए बच्चों को पढ़ाएंगे देशभक्ति का पाठ : देवनानी
जेएनयूदिल्ली में लगे भारत विरोधी नारों की आग अभी तक बूझी नहीं है। रविवार को यहां बाकरा गांव में आए शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के भाषण का मुख्य आधार भी इस विरोधी मुहिम को हवा देने वाला कन्हैया ही रहा। उन्होंने शिक्षा पर हावी होती पाश्चात्य संस्कृति के कारण कन्हैया के पनपने की बात कही।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं और कन्हैया ना बन जाए इसलिए बच्चों को भारतीय संस्कृति देशभक्ति से रूबरू कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नये सत्र में कक्षा 1 से 12वीं तक का पाठ्यक्रम बदल दिया गया है। अब बच्चे भारतीय संस्कृति देशभक्ति का पाठ पढ़ेंगे ताकि कहीं कोई और दूसरा कन्हैया ना बने। स्कूलों में अब अकबर नहीं, महाराणा प्रताप महान पढ़ाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में यह भाव हमेशा बना रहेगा कि हमारा भारत विश्व गुरु था, है और हमेशा रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने गांव में भामाशाह की ओर से 3 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित नाजूदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राउमावि भवन का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।

कार्यक्रममें ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रममें विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, उच्च शिक्षा मंत्री की प|ी अलका सर्राफ, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, हिंडाल्को के डिप्टी एमडी सतीश पई, सीएमओ वीके दास, शिक्षा विभाग जोधपुर की डिप्टी डायरेक्टर नूतनबाला कपिला, एसडीएम हरफूल पंकज, एडीईओ भेराराम चौधरी डीईओ प्रारंभिक सैय्यद अली सैय्यद सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शेष|पेज13



सरकारशिक्षा विभाग ने दिया अभिनंदन पत्र

भामाशाहकी ओर से स्कूल निर्माण करवाकर सरकार को सुपुर्द करने पर दोनों शिक्षा मंत्री अतिथियों ने राज्य सरकार शिक्षा विभाग की ओर से भामाशाह परिवार के दिलीप सालेचा, विनोद सालेचा, सुरेंद्र मेहता, गुमानमल धोकड़, मीठालाल जैन, वरुण सालेचा, लक्ष्मीबाला गरिमा जैन काे अभिनंदन पत्र दिया। सांलेचा परिवार ने भी आभार जताते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान भामाशाह पारसमल सालेचा की जीवनी को लेकर तैयार बुकलेट का भी अतिथियों ने विमोचन किया।

शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण के नेतृत्व में सर्किट हाऊस में शिक्षा मंत्री देवनानी को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिला मंत्री कैलाश खत्री ने बताया कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय पूर्व की भांति यथावत रखने, 2012 के शिक्षकों को मार्च 2015 से वेतनवृद्धि स्वीकृत कर नियमित वेतनमान दिलवाने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस पर मंत्री ने उन्हें शीघ्र ही शिक्षकों की समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मोहम्मद हनीफ, छोगाराम सारण, लादूराम भादू, हंसाराम चौधरी, इम्तियाज अली, बाबूलाल सारण, ललित सुरियाल, राजूराम विश्नोई, मोहम्मद हनीफ खान हेमंत खत्री साथ में थे।

जालोर से पिछड़े का दाग मिटाओ : सर्राफ

उच्चशिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जालोर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को पहल कर भामाशाहों को सहयोग के लिए प्रेरित करना होगा। भाजपा सरकार में हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि जालोर को शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने का दाग मिटाने के लिए जनप्रतनिधियों भामाशाहों को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्रसिंह बालावत ने भामाशाह को साधुवाद देते हुए कहा कि सेवा कार्य पुण्य का काम है तथा भामाशाह की ओर से की गई पहल अनुकरणीय है। एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल ने सालेचा परिवार का आभार जताते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से जालोर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के नये आयाम स्थापित करेगा। इससे पूर्व सुरेंद्र मेहता ने स्वागत भाषण तथा डीईओ माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने जिले में शैक्षणिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ओम आचार्य कन्हैयालाल खंडेलवाल ने किया।

50 साल की समस्या, समाधान में 50 माह तो लगेंगे : देवनानी

शिक्षामंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि नये सत्र में स्कूलों में प्रधानाचार्य शिक्षकों की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों मे पिछले 50 सालों से चली रही समस्याओं को दूर करने के लिए 50 महीने तो लगेंगे। अच्छी शिक्षा के लिए संसाधान जरुरी है मगर सरकार के पास सीमित संसाधन है, इसके लिए भामाशाहों को भी आगे आकर सहयोग करना होगा।

पाश्चात्य संस्कृति ने बच्चों को बिगाड़ा। इसी कारण आज बच्चे कन्हैया (जेएनयू की घटना को लेकर)बन रहे। बच्चों को अब नये सत्र से किताबों के माध्यम संस्कृति का ज्ञान देशभक्ति का संचार किया जाएगा।

विकास में भामाशाहों का सहयोग बेहद जरूरी है। उनके बिना विकसित भारत की कल्पना निरर्थक है। सांलेचा परिवार की भांति और भामाशाहों को भी विकास में सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान मंत्री ने किया।

50 सालों में शिक्षा ने बंटाधार किया है। जिस शिक्षा में से कबूतर, से गधा और बी से बॉय पढ़ाया जाता है वहां बच्चों का विकास कैसे होगा। अब से कंप्यूटर, से गणेश तथा बी से भारत की शिक्षा हाेगी।

जालोर. भामाशाह परिवार को अभिनंदन पत्र देते अतिथि।

जालोर. बाकरा गांव में आयोजित स्कूल लोकार्पण समारोह में मंचासीन अतिथि।

जालोर. बाकरा में नवनिर्मित स्कूल भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते अतिथि।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved