Advertisement

शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर की चर्चा

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को स्थानीय राउप्रावि कचहरी रोड प्रांगण में जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बीईईओ कार्यालय चितलवाना में शिक्षकों की कटौतियों से राशि हड़प करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस शिक्षा विभाग पर दबाव बनाने के लिए रणनीति तय की गई।

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्रियों का स्वागत भी किया गया। जिलामंत्री कैलाश कुमार खत्री ने बताया कि बैठक में 2012 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थायीकरण नहीं करने कई बीईईओ की ओर से वेतन भुगतान नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। इस दौरान 2012 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थायीकरण को लेकर संगठन के प्रतिनिधि मंडल की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात करने 25 26 मई को चुरू जिलांतर्गत सालासर में आयोजित प्रदेश महासमिति अधिवेशन में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई, जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने विभिन्न समस्याओं एवं उन पर की गई कार्रवाई बाबत सदन को जानकारी दी। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई ने संगठित होकर सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। इस दौरान जिला कार्यकारिणी के चुनाव 8 मई को स्थानीय राउप्रावि कचहरी रोड में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया। संचालन जिलामंत्री कैलाश कुमार खत्री ने किया। इस अवसर पर मकाराम चौधरी, भागीरथराम कडवासरा, छोगाराम, रूगनाथाराम, प्रभाराम चौधरी, नरिंगाराम चौधरी, भोमाराम सिंघल, डूंगरसिंह परमार, राजूराम सारण, देवानंद आर्य, कालाराम पहाडिय़ा, खींयाराम पूनिया, मोहम्मद हनीफ, लादूराम भादू आदि मौजूद थे।

भीनमाल. स्थानीय कचहरी रोड़ स्कूल में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा जालोर की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts