Advertisement

माध्यमिक बोर्ड के प्रश्न पत्र थानों में रखे सुरक्षित

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तीन मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र वितरित किए गए।
 जिला कोषालय में सुबह से ही जिले के 127 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्रों के पेपर लेने के लिए एकत्रित हो गए थे।

 जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्रश्न पत्र वितरण के लिए नौ दल बनाए गए हैं, जो विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के संबंधित थानों तक प्रश्न पत्र पहुंचाएंगे।
 उनके साथ केन्द्राधीक्षक रहेंगे, जिनका दायित्व है कि वे थानों में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखें। बीकानेर शहर के परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र शहर के छह थानों में सुरक्षित रख दिए गए हैं।
इसी प्रकार जिले के परीक्षा केन्द्रों के पेपर 30 थानों में सुरक्षित रख दिए गए हैं। जहां से केन्द्राधीक्षक परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा सम्पादित कराएंगेे।
उन्होने बताया कि नौ केन्द्र्रों के पेपर पांच मार्च को वितरित किए जाएंगे। जहां दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। दसवीं की परीक्षाएं 10 मार्च से होनी है।
वीक्षकों को लगाने के लिए केन्द्राधीक्षक अधिकृत
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए यथासंभव वीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।
उसके उपरांंत भी यदि किसी केन्द्राधीक्षक  को वीक्षक की जरूरत हो तो उन्हे अधिकृत कर दिया गया है।
 उन्होने बताया कि केन्द्राधीक्षकों को सबसे पहले अपने विद्यालय के शिक्षकों को लगाने और उसके बाद जिन सरकारी स्कूलों के बच्चों का परीक्षा केन्द्र हो, वहां से शिक्षकों को वीक्षक के लिए बुलाने और अंत में कमी होने पर स्थानीय शिक्षकों को वीक्षक लगाने के निर्देश दिए गए है।
गांवों से लगाए वीक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने इन निर्देशों के विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर 56 शिक्षकों को वीक्षक के रूप मे लगा दिया है जबकि शहरी क्षेत्र के एेसे कई स्कूल है जहां से एक भी वीक्षक नहंी लगाया गया है ।
शहर में वीक्षक होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षकों को शहरी परीक्षा केन्द्रों पर लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है । आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं भी 10 मार्च से होनी है, एेसे में प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों मे आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूलों के करीब 40 शिक्षक व 16 प्राथमिक स्कूलों से लगाए गए है।
 जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शहरी क्षेत्र में वीक्षक उपलब्ध नहीं होने पर ही ग्रामीण क्षेत्र से उन्ही स्कूलों से शहर में वीक्षक लगाया गया है जहां शिक्षण व्यवस्था प्रभावित नहंी हो रही है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts