Advertisement

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 14320 पद घटाए

सीकर | सरकारने एकीकरण के बाद ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 14 हजार पद समाप्त कर दिए हैं। इससे रीट एग्जाम पर संकट खड़ा हो सकता है। क्योंकि, सरकार करीब 20 हजार पदों पर रीट एग्जाम कराना चाहती है। अब प्राथमिक शिक्षा विभाग के पास यह पद नहीं रहे। पद समाप्त होने से शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे बेरोजगारों के लिए भी झटका है। समाप्त किए गए सभी पद माध्यमिक शिक्षा में समायोजित किए गए प्राथमिक और मिडल स्कूलों में स्वीकृत लेवल टू के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हैं। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पीएस मेहरा ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। 
इस प्रस्ताव के बाद फैसला |शिक्षा विभाग ने अगस्त 2014 में प्रारंभिक शिक्षा के 13 हजार 250 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में मर्ज कर दिया था। विभाग ने प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों के करीब 71 हजार 903 पदों को माध्यमिक शिक्षा में हस्तांतरित कर वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा। इसके बाद वित्त विभाग ने समायोजित स्कूलों से माध्यमिक शिक्षा में हस्तांतरित पदों में से करीब 14,320 पद समाप्त करने के निर्देश दे दिए। जिससे प्राथमिक शिक्षा में 14 हजार 320 पद कम हो गए हैं। 

यहतर्क |सूत्र बताते हैं कि पद घटाने के पीछे बड़ी वजह फंडिंग पैटर्न है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के फंडिंग पैटर्न में परिवर्तन की कवायद हो रही है। राज्य वित्त विभाग ने पैटर्न में परिवर्तन और उपलब्ध बजट का आंकलन करते हुए अतिरिक्त भर्ती पर अघोषित रोक लगा दी है। इसलिए वित्त विभाग ने पद घटा दिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts