काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकों के ढाई हजार पद रहेंगे खाली - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 8 July 2016

काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकों के ढाई हजार पद रहेंगे खाली

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग के बाद भी जिले के कई प्राइमरी मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 25 सौ पद खाली रहे जाएंगे। स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार 12 ब्लॉक में कुल 3795 पद स्वीकृत हैं। इन पदों पर 1223 शिक्षकों का पदस्थापन शुक्रवार से प्रारंभ होने वाली काउंसलिंग के माध्यम से होना है।


इसके बाद भी 2572 पद शेष बचेंगे। पदस्थापन होने वाले कार्मिकों में माध्यमिक से लौटाए गए 657 तथा प्रारंभिक के अधिशेष 561 शिक्षक शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विष्णु कुमार चाष्टा ने बताया कि जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के अधिशेष हुए शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया 8 से 13 जुलाई तक आरके कॉलोनी कम्युनिटी हॉल के सामने स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल वार्ड नंबर 8 में आयोजित होगी। 
पहले दिन 358 कार्मिकों की काउंसलिंग

चाष्टाके अनुसार, 8 जुलाई को 320 प्रबोधकों, 30 पैराटीचर एवं 8 शिक्षाकर्मी की काउंसलिंग आयोजित होगी। इसी प्रकार, 9 जुलाई को लेवल प्रथम अध्यापकों के 01 से 115 तक तथा 10 जुलाई को 116 से 200 तक एवं लेवल द्वितीय सामान्य वर्ग के 17 2 शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। 11 जुलाई को अंग्रेजी के 77, विज्ञान गणित के 118 एवं सामान्य विषय के 92 अध्यापकों तथा 12 जुलाई को सामाजिक विज्ञान के 247, संस्कृत के 80 एवं उर्दू के 9 अध्यापकों की काउंसलिंग होगी। 13 जुलाई को काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे सभी अध्यापकों एवं संविदाकर्मियों की काउंसलिंग आयोजित होगी।

मांडल में सबसे अधिक पद खाली

प्रारंभिकशिक्षा में वर्तमान में 3,795 पद खाली चल रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 541 पद मांडल ब्लॉक में है। इसके बाद 528 सुवाणा, 447 आसींद, 200 बनेड़ा, 149 बिजौलियां, 222 हुरड़ा, 354 जहाजपुर, 345 कोटड़ी, 197 मांडलगढ़, 186 रायपुर, 197 सहाड़ा, 429 पद शाहपुरा ब्लॉक में रिक्त चल रहे हैं।

^माध्यमिक शिक्षा से लौटाए गए प्रबोधक, शिक्षक पीटीआई तथा प्रारंभिक शिक्षा के अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड नंबर 8 स्कूल में होगी। शिक्षकों को सुबह 8:30 से 10 बजे तक पंजीयन कराना आवश्यक होगा। विष्णुचाष्टा, डीईओ (प्रारंभिक) भीलवाड़ा

441 सेकंडग्रेड एचएम

1406 ग्रेड थर्ड लेवल 2

1948 अन्य रिक्त पद 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved