Advertisement

ऑनलाइन काउंसलिंग : खामियां जांचने पहुंची शिक्षा उप निदेशकों की टीम

अलवर. स्टाफिंग पैटर्न के तहत पिछले दिनों ऑनलाइन काउंसलिंंग में हुई अनियमितताओं की जांच करने बीकानेर शिक्षा निदेशालय से दो शिक्षा उप निदेशक सहित चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह अलवर पहुंची। अधिकारियों ने काउंसलिंग से सम्बन्धित  रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर प्रभावित शिक्षकों की परिवेदनाएं सुनी।
शिक्षा उप निदेशक मधुसूदन बागरानी, उप निदेशक शिवचरण मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय गुर्जर तथा करौली जिले के प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह  की टीम यहां जांच करने पहुंची। शिक्षा उप निदेशक मीणा के नेतृत्व में आई चार सदस्यीय टीम पहले जिला शिक्षा अधिकारी  माध्यमिक  द्वितीय कार्यालय पहुंची, जहां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय मनमोहन शर्मा से जानकारी जुटाई।

यहां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ओमप्रकाश शर्मा को बुलवा कर काउंसलिंग के बारे में जानकारी ली। यहां काउंसलिंग से प्रभावित काफी शिक्षकों ने अपनी परिवेदना लिखित में दी। बाद में टीम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय पहुंची। यहां भी पीडि़त शिक्षकों की परिवेदनाएं सुनी और सम्बन्धित दस्तावेज जुटाए। इस दौरान उन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़े लिपिकों के बयान भी कलमबद्ध किए।

शिक्षक संघों ने भी रखी समस्याएं

शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने शाला दर्पण के कारण शिक्षकों की गलत हुई ऑनलाइन काउंसलिंग में संशोधन करने की मांग की। पंचायती राज शिक्षक संघ के प्रवक्ता मुकेश मीणा ने शिक्षकों की परिवेदनाएं बताई।

निदेशक को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट

शिक्षा उप निदेशक मधुसूदन बागरानी ने बताया कि शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के निर्देश पर शिक्षा निदेशक ने तीन जिलों में जांच के आदेश दिए हैं। सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिले की जांच उन्होंने पूरी कर ली है और अब वे अलवर की जांच करने आए हैं। सम्बन्धित तथ्यों की जांच रिपोर्ट बीकानेर में शिक्षा निदेशक को सौंपेंगे। इधर, शिक्षा उप निदेशक शिवचरण मीणा ने बताया कि शाला दर्पण में  कमियों के चलते जिन शिक्षकों की ऑनलाइन काउंसलिंग सही नहीं हुई है, इस बारे में रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को सौंपेंगे। सरकार इस मामले में निर्णय लेगी।

प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

राजस्थान पत्रिका ने ऑनलाइन काउंसलिंग में हुई अनियमितताओं को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके तहत शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित कर काउंसलिंग में हुई खामियों को उजागर किया गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अब इसमें हुई खामियों को जांचने बीकानेर शिक्षा निदेशालय से जांच टीम अलवर पहुंची। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts