About Us

Sponsor

प्रारंभिक शिक्षा के 70 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर

माध्यमिक शिक्षा के बाद अब प्रारंभिक शिक्षा में 70 हजार शिक्षकों को इधर-उधर करने की तैयारी है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के करीब 50 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक और माध्यमिक शिक्षा से प्रारंभिक शिक्षा को लौटाए गए करीब 20 हजार प्रबोधक, पैराटीचर, शारीरिक शिक्षक, शिक्षाकर्मी शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न के आदेश जारी कर दिए। काउंसलिंग 8 से 13 जुलाई तक होगी। काउंसलिंग के बाद 15 जुलाई को पदस्थापन आदेश जारी होंगे। काउंसलिंग ब्लॉक की बजाय जिला स्तर पर होगी। फिलहाल उन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को काउंसलिंग से बाहर रखा गया है जो स्कूल माध्यमिक शिक्षा में मर्ज किए गए हैं।

प्रारंभिक शिक्षा में स्कूलों में नामांकन के हिसाब से अब शिक्षकों का पदस्थापन होगा। इसमें आरटीई के नियमों के अनुसार शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस कवायद में अधिशेष रहने वाले शिक्षकों को जरूरत वाले स्कूलों में लगाया जाएगा। आदेशों के अनुसार 27 जून तक स्कूलों में पदों का फिर से निर्धारण स्वीकृति के आदेश जारी होंगे। इसके बाद 1 जुलाई तक शिक्षकों की सूची, रिक्त पदों की संख्या जारी की जाएगी। काउंसलिंग की कार्रवाई संबंधित जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को पूरी करनी है। काउंसलिंग के बाद तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार समायोजन पदस्थापन के आदेश जिला परिषद की स्थापना समिति से अनुमोदन करवाकर डीईओ प्रारंभिक जारी करेंगे। समिति से अनुमोदन नहीं होने की स्थिति में सीईओ यह प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भिजवाएंगे।

इसप्रकार होगी काउंसलिंग

8जुलाई को प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी और समस्त संविदा कर्मी, 9 10 जुलाई को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से प्रारंभिक शिक्षा विभाग को प्राप्त शारीरिक शिक्षक, 11 12 जुलाई को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय विषयवार और 13 जुलाई को काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे समस्त शिक्षक संविदाकर्मियों की काउंसलिंग होगी। 15 जुलाई को पदस्थापन आदेश जारी होंगे।

ब्लॉकसे बाहर जाना होगा

जिलास्तर पर काउंसलिंग होने की स्थिति में अधिशेष शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर जाना पड़ सकता है। शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर नहीं भेजा जा सकता। जिला स्तर पर काउंसलिंग गलत है। इससे शिक्षकों में रोष है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts