अद्र्धवार्षिक परीक्षा पर संकट के बादल - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 17 November 2018

अद्र्धवार्षिक परीक्षा पर संकट के बादल

कोटा. आगामी विधानसभा चुनाव व अद्र्धवार्षिक परीक्षा साथ-साथ आने से परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे है। शिक्षक संगठनों की ओर से परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग उठने लगी है।
शिक्षकों का कहना है कि चुनाव की तैयारियों में नहीं लगे तो गाज गिरेगी। यदि अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम बिगड़ेगा तो उसका असर भी शिक्षकों पर ही पड़ेगा। ऐसे में शिक्षकों ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि शिविरा पांचाग के अनुसार, 12 दिसम्बर को अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी, जो 24 दिसम्बर तक चलेगी। इस परीक्षा में दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें से 9 से 12 कक्षा तक सवा लाख विद्यार्थी शामिल रहेंगे। इससे पहले चुनाव 7 दिसम्बर व 11 को मतगणना रहेगी। उसके दूसरे दिन ही अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इससे पहले 6 दिसम्बर को सभी पोलिंग टोलियां का प्रशिक्षण होगा। उसके बाद पोलिंग टोलियों के आने-जाने में समय खर्च होगा। मतगणना में भी कुछ शिक्षकों व लिपिकों को लगाया जाएगा। ऐसे में स्थानीय स्तर की परीक्षाओं पर असर पड़ेगा।
- पहले नहीं को पाई पढ़ाई
शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटियां लगाने का असर जिले के सरकारी स्कूलों में साफ नजर आ रहा है। इन दिनों हजारों शिक्षक पहले चरण का मतदान का प्रशिक्षण लेने में व्यस्त है। इसके चलते स्कूलों में पढ़ाई चौपट पड़ी है। जबकि अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ गई है। ऐसे में कई जगहों पर कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। शिक्षकों का कहना है कि चुनाव वर्ष होने के चलते कभी मतदाता सूचियों में नए नाम जोडऩे तो कभी सूची में संशोधन करने के लिए बीएलओ बने शिक्षकों की कई दिनों तक विद्यालय के बाहर जाकर मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी करनी पड़ी। अब उन्हें चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के लिए दूर रहना पड़ेगा। दूसरा प्रशिक्षण 25 नवम्बर से शुरू होगा।
- 7 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी
कोटा जिले में 7238 प्राचार्य, प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, पीटीआई शिक्षकों में से 7 हजार शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अद्र्धवार्षिक परीक्षा को अब 27 दिन शेष है। जबकि पहले कभी दीपावली अवकाश तो कभी अन्य दिवसों की छुट्टियों के नाम पर सरकारी स्कूलों में पहले ही काफी कार्य दिवस कम रहे।
- इनका यह कहना
- चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई जाने से स्कूलों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं भी नजदीक है। ऐसे में परीक्षाएं भी प्रभावित होगी। संगठन के माध्यम से निदेशालय स्तर पर मांग उठाई जाएगी।
- सुरेश मेहरा, प्रदेश संगठन मंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत
- शिविरा पांचाग के अनुसार अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर को प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस परीक्षा में सवा लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। पेपरों के छपवाने के टेण्डर शुरू हो गए है। परीक्षा में तिथि का बदलाव का निर्णय निदेशालय स्तर से होगा।
- श्रीकांत चतुर्वेदी, परीक्षा प्रभारी, जिला समान
- फैक्ट फाइल
कोटा जिला
- 305 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल
- 744 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल
- 7238 माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक

- 2700 प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved