About Us

Sponsor

आचार संहिता के बाद भी प्रतिनियुक्ति के नाम पर अधिकारी और कर्मचारी कर रहे ज्वाॅइन

भास्कर संवाददाता | पाली आचार संहिता लगने के बाद एक और जहां शिक्षा विभाग में पिछली तारीखों में तबादले किए गए हैं, वहीं दूसरी और अब भी विभागों में प्रतिनियुक्ति के नाम पर कर्मचारी ज्वाॅइन कर रहे हैं। इसको लेकर जब अधिकारियों से पूछा गया तो वो एक दूसरे पर डाल रहे हैं।
6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी विभाग में ज्वाॅइनिंग को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश है। इधर, निर्वाचन विभाग के निर्देशों के बाद भी ज्वाॅइनिंग का दौर जारी है। मंगलवार को शिक्षा विभाग में सहायक परियोजना समन्वयक, समसा, सहायक निदेशक, कार्यक्रम अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी ने ज्वाॅइनिंग दी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में आचार संहिता लगने के बाद भी बैकडेट में कई शिक्षकों के तबादले किए थे। इसको लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर सोलंकी ने निदेशालय के आदेशों का हवाला दे रहे हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग का पुनर्गठन किया गया है। इसके बाद शिक्षा विभाग में ब्लॉक लेवल पर डीईओ रैंक के अधिकारियों के नियुक्ति की गई है, लेकिन आचार संहिता से पहले ज्यादातर ने ज्वाॅइन कर दिया। इधर, कलेक्टर ने सभी अधिकारियाें को आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए।

शैक्षिक सम्मेलनों पर भी रोक

आचार संहिता के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 26 व 27 अक्टूबर को होने वाले शैक्षिक सम्मेलन भी स्थगित कर दिए हैं। इसको लेकर भी आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि आचार संहिता से पहले जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुए थे, अब राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होने थे।

व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बैकडेट में हुए थे तबादले

आचार संहिता लगने के बाद सरकार ने बैकडेट में ही तबादले करने के जारी रखे। सोमवार को भी व्याख्याता, प्रिंसिपल, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए गए। इसके साथ ही कई विभागों में भी तबादलों का दौर जारी रहा।

अब मंत्रालयिक कर्मचारियों का भी शिक्षा संकुल के नाम समायोजन की तैयारी

शिक्षा विभाग के पुनर्गठन के बाद स्थापित शिक्षा संकुलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के समायोजन व काउंसलिंग तैयारी हो रही है। हालांकि इसको लेकर कोई लिखित आदेश नहीं है, लेकिन अंदर ही अंदर इसकी पूरी तैयारी हो गई है। इसे लेकर अब विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts