चुनाव से ठीक पहले ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा बदलाव, 7 IAS और 3 RAS अफसर इधर से उधर - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 14 September 2018

चुनाव से ठीक पहले ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा बदलाव, 7 IAS और 3 RAS अफसर इधर से उधर

जयपुर। चुनाव से ठीक पहले वसुंधरा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया. सात आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है. चार आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार और तीन RAS अफसरों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.


एपीओ चल रहे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है. अश्विनी भगत को शासन सचिव आयुर्वेद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार दिल्ली से अपने मूल कैडर में लौटे आईएएस रोहित कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी है.

यह भी पढ़ेंः सीकर में शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की छापेमारी, मिलावट का खेल पकड़ा

जानिए किसको कहां और कौन सी दी गई जिम्मेदारी

    संस्कृत शिक्षा विभाग के एसीएस श्रीवास्तव को प्रशासनिक सुधार विभाग का एसीएस बनाया है. सुदर्शन शेट्टी को प्रशासनिक सुधार विभाग से हटाकर एसीएस जनजातीय क्षेत्रीय विकास जयपुर के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
    एनआरएचएम घोटाले के आरोपी रहे आईएएस नीरज के पवन को पंजीयक, सहकारिता विभाग के पद पर पोस्टिंग दी गई है. आईएएस राजन विशाल को पंजीयक, सहकारिता विभाग से हटाकर अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन के पद पर लगाया है.
    एपीओ पर चल रही शैली किसनानी को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है. शैली को रजिस्ट्रार, बीकानेर विश्वविद्यालय बीकानेर के पद पर लगाया है. सरकार ने आईएएस आरुषि अजय मलिक को एपीओ कर दिया है.
    कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक चार आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस शिखर अग्रवाल अपने पद के साथ प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन और मंत्रिमंडल सचिवालय की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.
    इसी प्रकार आईएएस हेमंत कुमार गैरा शासन सचिव आपदा राहत प्रबंधक अपने पद के साथ-साथ शासन सचिव संस्कृत शिक्षा का काम भी देखेंगे.
    कॉलेज शिक्षा शासन सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर अपने पद के साथ-साथ शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का काम भी देखेंगे.
    बीकानेर के जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता अपने पद के साथ-साथ आयुक्त, उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद का कार्य भी देखेंगे.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसीएस जेसी मोहंती को भी सरकार ने अतिरिक्त भार सौंपा है.
    सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले भी कर दिए हैं. ras जय सिंह मेघवाल को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा, रामरख मीणा को उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ और कुलराज मीणा को उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के पद पर लगाया गया.  कुलराज मीणा को दीपाली भगोतीया के स्थान पर लगाया है. दीपाली ने तबादला होने के बाद लक्ष्मणगढ़ ज्वाइन नहीं किया था.

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved