About Us

Sponsor

प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग

भास्कर संवाददाता | मेड़तासिटी राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश जांगिड़ तथा मेड़ता ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मेहरिया ने राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है।
पत्र में बताया कि प्रधानाध्यापक माध्यमिक की परीक्षा जो 2 सितम्बर 2018 को होनी प्रस्तावित है उसे आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कराने का आग्रह किया है। क्योंकि इस परीक्षा में शामिल होने की योग्यता 5 वर्ष शिक्षण का अनुभव है, जो शिक्षक योग्य हैं वो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीएलओ तथा सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिससे उनको इस परीक्षा की तैयारी करने के अवसर नहीं मिल सकेंगे। साथ ही राजकीय कार्यों में व्यस्त कर्मचारियों को इस भर्ती परीक्षा की तैयारी का समय नहीं मिलने से वो काफी चिंतित हैं। इस दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य अध्यापक प्रकाश चंद्र, श्रवण राम मिर्धा, ब्लॉक प्रवक्ता अनिल गहलोत, तहसील उपाध्यक्ष शाबीर, प्रचार मंत्री शिवशंकर, विनोद कुमार, अध्यापक जस्साराम, हरीराम भटनोखा सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों ने यह भर्ती विधानसभा चुनाव के बाद करवाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts