About Us

Sponsor

अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कल से

तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-सैकंड के 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए अब ऑनलाइन आवेदन पांच अगस्त से शुरू होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन के शिड्यूल में बदलाव किया है।
पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन, अब आवेदन पांच अगस्त से 25 अगस्त तक रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायती राज विभाग की ओर से तय की गई प्रक्रिया के मुताबिक अभ्यर्थियों को चयनित कर जिला आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। निदेशालय ने विषयवार नॉन टीएसपी और टीएसपी एरिया के पदों का पूरा विवरण जारी कर दिया है। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के पदों पर आवेदन के लिए आरटेट सहित रीट में 60 फीसदी एवं अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के पात्र होंगे। आयु की गणना एक जनवरी, 2019 से की जाएगी। न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 साल रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सबसे अधिक 39% अंग्रेजी के पद, सबसे कम सामाजिक के

तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-सैकंड में सात विषयों के 28 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक अंग्रेजी के 39 फीसदी पद हैं। इसके अलावा गणित-विज्ञान के 26 फीसदी, हिंदी के 19 और सामाजिक के 11 फीसदी पद शामिल हैं। शेष 5 फीसदी पद संस्कृत, सिंधी और उर्दू के हैं। जबकि रीट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 60 फीसदी से अधिक सामाजिक विषय से संबंधित हैं।

विषयवार पदों का विवरण

िवषय नॉन टीएसपी टीएसपी

अंग्रेजी 9446 1510

हिंदी 4900 604

गणित-विज्ञान 5900 1379

सामाजिक विज्ञान 2900 349

संस्कृत 623 184

सिंधी 55 -

उर्दू 125 25

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts