Advertisement

20 जिलों में एलडीसी भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 19 को, 3.63 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 अगस्त को एलडीसी भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। इस दिन अंग्रेजी नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार एच से एम तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दो सत्रों में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा के लिए 20 जिलों में 1070 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3.63 लाख अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।

प्रदेश के 13 जिलों में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं है। परीक्षा में नेटबंदी को लेकर पहले चरण की तर्ज पर ही कलेक्टर-एसपी को अधिकार दिए गए हैं। वे स्थानीय परिस्थितियों को देखकर इस बारे में निर्णय ले सकेंगे। जयपुर में 226 केंद्रों पर 87,984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत का कहना है कि एलडीसी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की तैयारी पूरी है। परीक्षा सामग्री को भी भिजवा दिया गया है। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रवेश से पहले सख्ती से जांच होगी तथा तय ड्रेस कोड में आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
पहले चरण में लापरवाही बरतने वाले 25 शिक्षकों को थमाया नोटिस
एलडीसी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 12 अगस्त को हुआ था। इस दिन कई शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे थे जबकि जिला प्रशासन ने उनकी ड्यूटी वीक्षक के रूप में लगाई थी। जिला कलेक्टर ने ऐसे 25 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने एलडीसी भर्ती परीक्षा में लापरवाही बताकर राजकार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाया है। शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए तीन दिन में नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts